छत्तीसगढ़

CG – पत्नी ने पति का कत्ल कर सूटकेस में पैक कर दी लाश, फिर फोन कर बेटी को बोली मार दिया पापा को….ऐसे दिया वारदात को अंजाम…..

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर से हत्या का मामला सामने आया है। जहां पत्नी ने पति की बेरहमी से हत्या कर दी, फिर उसके शव को सूटकेस में भर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद महिला ने इसकी जानकारी फोन कर अपनी छोटी बेटी को दी।

दरअसल, प्रार्थी विनोद मिंज 45 वर्ष निवासी ग्राम भिंजपुर, ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह खेती किसानी का काम करता है और दो भाई है। छोटा भाई संतोष भगत 43 वर्ष अपनी पत्नी के साथ ग्राम भिंजपुर में ही अलग रहता था। दोनों के तीन बच्चे हैं जिनकी शादी हो गई है, और वे बाहर रहते हैं।

मृतक संतोष भगत की पत्नी बाहर मुंबई में काम करती थी। बीच-बीच में गांव आते रहती थी। अभी कुछ नहीं पूर्व ही वह गांव लौटी थी। 7 नवम्बर को दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर वाद विवाद हो रहा था। इसी दौरान आरोपिया के द्वारा अपनी मंझली बेटी को फोन भी किया गया था। कोरबा में रह रही बेटी को फोन पर उसके माता पिता की लड़ाई झगड़े की आवाज आ रही थी, उसके द्वारा झगड़े का कारण पूछने पर किसी के द्वारा जवाब नहीं दिया जा रहा था, बस दोनों झगड़ा ही कर रहे थे। कुछ देर में फोन कट गया।

अगले दिन उसकी मां आरोपिया ने अपनी मंझली बेटी को फिर से फोन कर बताया कि उसके द्वारा उसके पिता की हत्या कर दी है। शव को कम्बल से ढंककर उसे सूटकेस में भर दिया है। मृतक संतोष भगत व आरोपिया की मंझली बेटी घबरा गई और अपने पति के साथ 9 नवम्बर को ग्राम भिंजपुर अपने बड़े पिताजी को घटना के संबंध में बताई।

थाना दुलदुला में सूचना देने पर, पुलिस के द्वारा हत्या के लिए बी एन एस की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम तत्काल ग्राम भिंजपुर रवाना हुए। जहां मृतक संतोष भगत के घर की तलाशी लेने पर एक बड़ा गहरे लाल रंग का ट्रॉली सूटकेस बैग मिला, जिसे खोलने पर मृतक संतोष भगत का शव कम्बल से ढंककर बंद कर दिया था। पुलिस के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर, शव का पंचनामा करते हुए, शव का डॉक्टर से पोस्ट मार्टम कराया गया है।

मामले में आरोपिया , घटना कारीत कर फरार है, पुलिस के द्वारा सरगर्मी से उसकी तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके पश्चात ही हत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, आरोपिया की सरगर्मी से, तलाश की जा रही है, तलाश हेतु पुलिस टीम महाराष्ट्र रवाना की गई है, गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Related Articles

Back to top button