छत्तीसगढ़

CG – 26 मार्च 2025 को होली मिलन व सम्मान समारोह होगा आयोजित : इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया संघ के द्वारा होली मिलन व सम्मान समारोह में शामिल होंगे राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा…

इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया संघ के द्वारा होली मिलन व सम्मान समारोह में शामिल होंगे राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा

26 तारीख को होली मिलन व सम्मान समारोह होगा आयोजित

नवागढ़/जांजगीर। जांजगीर चाँम्पा जिला के अंतर्गत नगर पंचायत नवागढ़ के इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मिडिया संघ के द्वारा दिनांक 26 मार्च 2025 दिन बुधवार को होली मिलन व सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित की जाएगी, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री “टंकराम वर्मा” का आगमन होगा।

वहीं इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया संघ के द्वारा कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से किया जा रहा हैं और अभी वर्तमान में नगरीय विकास चुनाव व ग्राम पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित हुए सभी प्रत्याशियों का स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा।

साथ ही वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन राजस्व व आपदा प्रबंधन ,खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा,विशिष्ट अतिथि पूर्व नेताप्रतिपक्ष छ.ग.व पूर्व विधायक नारायण चंदेल ,अम्बेश जांगड़े(जिलाध्यक्ष भाजपा जांजगीर चाँम्पा),इंजीनियर रवि पाण्डेय(भाजपा नेता),अति विशिष्ट अतिथि ब्यास कश्यप(विधायक जांजगीर चाँम्पा),अध्यक्षता अमर सुल्तानिया(भाजपा नेता),सहित कई नेता गण व इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मिडिया संघ नवागढ़
मेलाराम कश्यप(अध्यक्ष), लखन लाल कश्यप(उपाध्यक्ष),राकेश साहू (महासचिव),देवराम धीवर(सचिव),सुनील साहू(सह सचिव),कोषाध्यक्ष अटल कश्यप संरक्षण बंशीलाल केंवट रूपेश कश्यप विकास साहू अशोक कर्ष योगेन्द्र कश्यप संतोष लहरें सहित कई लोग उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button