CG – नियम पालन न करने पर की जायेगी वैधानिक कार्यवाही : यातायात पुलिस जुटी बस स्टैंड को व्यवस्थित करने में…

CG – यातायात पुलिस जुटी बस स्टैंड को व्यवस्थित करने में…
बेतरतीब गाड़ियों पर की गई कार्यवाही / दी गई समझाईश…
नियम पालन न करने पर की जायेगी वैधानिक कार्यवाही…
जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक बस्तर, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्ग दर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन एवं यातायात प्रभारी मधुसूदन सिंह नाग तथा सउनि अनिल कुलदीप एवं अन्य यातायात स्टाफ के द्वारा दिनांक – 28/07/2025 को नया बस स्टैण्ड जगदलपुर में कई दिनो से एक ही स्थान पर बेतरतीब खड़ी बस जिसके कारण बस स्टैण्ड एवं मार्ग मे जाम की स्थिति बनी रहती थी तथा यात्रियो और आम जनता को आवागमन में असुविधा एवं परेशानी हो रही थी, ऐसे बस वाहन के चालक एवं मालक को निश्चित स्थान पर वाहन खड़ी करने समझाईश दिया गया एवं यातायात नियमो का उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है।
बस स्टैण्ड में रैम्प वाले स्थान पर जो दोपहिया वाहन को खड़ी कर देते है जिसके कारण चार पहिया वाहन व्यवस्थित रूप से पार्क नही हो पाता था, ऐसे बेतरतीब खड़ी दोपहिया वाहनो पर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है।