छत्तीसगढ़
CG – खत्म होगी पानी की समस्या ग्रामीणों की मांग पर कराया गया बेलमुंडी मे बोर खनन पढ़े पूरी ख़बर
महासमुंद//सरायपाली विधानसभा क्षेत्र भाजपा मंडल बलौदा के ग्राम पंचायत बेलमुंडी मे ग्रामीणों के माँग पर पेय जल हेतु बोर खनन करवाया गया लगातार ग्रामीणों के माँग पर जल की पूर्ति के लिए यह कदम सराहनीय है ।
भाजपा मंडल बलौदा के ग्राम पंचायत बेलमुंडी में बोर खनन के लिए गाड़ी पहुंचते ही ग्रामीणों के चेहरे में खुशी नजर आने लगी। ग्रामीणों ने बताया की गाँव मे पानी की समस्या लगातार हो रही थी । बोर खनन के बाद निजात मिल पाएगा ।
बेलमुंडी मे कुमारी भास्कर सभापति जिला पंचायत महासमुंद, सरपंच महेश कुमार पटेल वर्षा साहू भाजपा कार्यकर्ता गिरीश साहू, संजय चौधरी, धनेश्वर भास्कर, व ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।