छत्तीसगढ़

CG – इस दिन छत्तीसगढ़ में नहीं होगी रजिस्ट्री, पंजीयन कार्यालय रहेंगे बंद, सामने आई ये बड़ी वजह…..

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में सभी पंजीयन कार्यालय सोमवार (29 अप्रैल) को बंद रहेंगे। इस दिन पूरे छत्तीसगढ़ में पंजीयन कार्य बंद रहेगा। रजिस्ट्री बंद रहने से प्रदेशभर में करीब 15,000 से अधिक लोगों को असुविधा होने की संभावना जताई जा रही है। पंजीयन विभाग ने अपॉइंटमेंट बुक करने वाले पक्षकारों को पहले ही मैसेज कर जानकारी दे दी है और नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

जानकारी के मुताबिक, रजिस्ट्री के साथ-साथ तत्काल नामांतरण की प्रक्रिया को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा, पंजीयन कार्यालयों में नई गाइडलाइन तैयार करने और जमीन के नए गाइडलाइन रेट की समीक्षा का काम भी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button