छत्तीसगढ़

CG – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी कार्यकर्ता चलाएंगे सेवा पखवाड़ा जयरामनगर कार्यालय में मण्डल अध्यक्ष विरेंद्र पटेल की अगुवाई में बैठक संपन्न पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//गुरुवार को जयरामनगर गतौरा मंडल में भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा कार्यालय जयरामनगर में बैठक आहूत की गई थी। जिसमें मुख्य रूप से जिला प्रभारी के रूप में सरोजनी रामनारायण भारद्वाज और आरएसएस से पूर्णेंदु,जिला कार्य समिति सदस्य राधेश्याम मिश्रा जिला पिछड़ा मोर्चा महामंत्री यदुराम साहू और मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल महामंत्री द्वारा श्याम लाल पटेल आशीष बाकरे उपाध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास कमलेश साहू मंत्री राजेश्वर पटेल,डॉ.कपिल नारायण पटेल,श्याम खांडेकर परदेशी जगत मंडल कोषाध्यक्ष राजेंद्र बंसल ,धर्मेंद्र राठौर,तुषार चंद्राकर,बसंत गोस्वामी, बिरसपति बाई,यशवंत गोस्वामी,हिरेंद्र पटेल,विजय वस्त्राकार,भानु गुरुजी,शिव यादव,विजय पटेल,गीताराम पटेल,शिवनारायण साहू, रामपाल पटेल,प्रशांत यादव,हेमंत कुर्रे,यूरोप खैरवार,रमेश जगत, रंजीत सिंह ठाकुर,जितेंद्र धीवर,और समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।जिसमें एक पेड़ मां के नाम और रक्तदान शिविर,मैराथन प्रतियोगिता,25 सितंबर उपाध्याय की जयंती और चौक चौराहों पर सफाई अभियान और 17 सितंबर से 15 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलना है जिसके बारे में विस्तृत चर्चा हुई और सभी का प्रभारी नियुक्त किया गया। पूर्णेंदु नें अपने उद्बोधन में विजय दशमी पर पथ संचलन और भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने को सभी समाज को एकत्रित होकर देश को आगे बढ़ाने के लिए अपना विशेष योगदान अवश्य दे ऐसा अपील उनके द्वारा किया गया जिससे समाज में एक अच्छा संदेश का प्रचार प्रसार हो।

Related Articles

Back to top button