छत्तीसगढ़

CG – किरण सिंह देव के प्रयास से बहु प्रतीक्षित भंगाराम चौक से माता मंदिर तक मार्ग एवं नाली का होगा निर्माण – संजय पाण्डेय

किरण सिंह देव के प्रयास से बहु प्रतीक्षित भंगाराम चौक से माता मंदिर तक मार्ग एवं नाली का होगा निर्माण – संजय पाण्डेय

जगदलपुर। आज भगाराम चौक से माता मंदिर तक के सड़क मजबूतीकरण के कार्य का आज विधिवत भूमि पूजन महापौर सफीरा साहू, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं वरिष्ठ पार्षद संजय पांडे, दयावती देवांगन,रीना घोष एवं पार्षदों के द्वारा किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव के अथक प्रयास के वजह से जनता की बहु प्रतीक्षित मांग भंगाराम चौक से माता मंदिर पथरागुड़ा तक के सड़क निर्माण और नाली निर्माण कार्य का 71.04 लाख की लागत से राशि की स्वीकृति विगत दिनों प्रदाय किया गया है।

इस दौरान सफीरा साहू ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव के नेतृत्व में जगदलपुर नगर निगम एवं जगदलपुर विधानसभा में चौमुखी विकास कार्य हो रहे हैं। किरण देव के कुशल नेतृत्व में विकास कार्य हो रहे हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बहा रही है।

संजय पांडे ने कहा कि विधायक किरण देव की संवेदनशीलता एवं सक्रियता के चलते इस बहुप्रतीक्षित मार्ग का निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत किया गया।जिसका आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं वार्ड वासियों के समक्ष विधिवत भूमि पूजन किया गया । सड़क निर्माण के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव को इस निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए भी धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। संजय पांडे ने कहा डबल इंजन के सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश का चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है हो रहा है। हमारे लोकप्रिय विधायक किरण देव जी के नेतृत्व में विकास अनवरत जारी है । संवेदनशील मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के नेतृत्व में चौमुखी विकास हो रहे हैं । जिसके तहत यह बहुप्रशिक्षित जनता की मांग के अनुरूप भंगाराम चौक से पथरागुड़ा माता मंदिर तक के सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया ।

इस भूमि पूजन के कार्यक्रम में महापौर सफीरा साहू, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय पॉंडें , पार्षद दयावती देवॉंगन, रीना घोष, पूर्व पार्षद खेमसिंह , पूर्व पार्षद राणा घोष,निर्मल पानीग्राही , दिगम्बर राव, त्रिवेणी रंधारी, निलम यादव,ममता पोटाई उमेश वानखेड़े, अनुराग ठाकुर, गोदावरी ठाकुर ,अंकित घोष,राकेश विसोई, करण जैन, धर्मेंद्र चौहान, उतम साहू, प्रमिला तिवारी, मनीविकरम नायडू, आशा गुप्ता,वार्ड वासी व कार्यकर्ता उपस्थिति मे सम्मपन किया गया है!

Related Articles

Back to top button