CG – संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त महिला गिरफ्तार : बचने की हर कोशिश की, लेकिन बैग में छिपे ‘काले कारोबार’ ने खोल दिया पूरा खेल, जाने पूरा माजरा…..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई, जब पुलिस ने घेराबंदी कर लगभग 2 लाख रुपये की कीमत का गांजा लेकर जा रही एक महिला को रंगे हाथों पकड़ लिया। मामला जेवरा सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र का है, जहां बीते कुछ दिनों से लगातार संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस पहले से ही अलर्ट थी और इसी सतर्कता के चलते एक महिला तस्कर पर नजर गई, जिसकी गतिविधियाँ सामान्य से बिल्कुल अलग दिखाई दे रही थीं। सूत्रों के मुताबिक, महिला लगातार इलाके में घूम-घूमकर किसी का इंतजार करती प्रतीत हो रही थी, उसके हाथ में बैग था और उसकी बेचैनी साफ देखी जा सकती थी। जब पुलिस टीम ने उसे रुकने का संकेत दिया, तो वह पहले तो थोड़ा पीछे हटी, फिर तेज क़दमों से दूसरी दिशा में बढ़ने लगी। इसी हरकत ने पुलिस का शक और गहरा कर दिया। मौके का फायदा उठाकर चौकी प्रभारी ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी, और कुछ ही मिनटों में महिला को पकड़ लिया गया।
शेख ईदवी के रूप में हुई महिला की पहचान
महिला की पहचान शेख ईदवी के रूप में हुई है। पकड़े जाने के बाद जब उसके बैग की तलाशी ली गई, तो पुलिस भी चौक गई—बैग में भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ था। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी जा रही है। पूछताछ में महिला लगातार गोलमोल जवाब देती रही, पहले उसने कहा कि उसे बैग के बारे में जानकारी नहीं है, फिर कहा कि किसी ने रास्ते में उसे यह देने को कहा था। लेकिन पुलिस के सख्त सवालों और सटीक पड़ताल के आगे उसकी कहानी टिक नहीं पाई। आखिरकार उसने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से मादक पदार्थों की सप्लाई में शामिल थी और इस बार भी वह गांजा आगे सप्लाई करने जा रही थी। पुलिस को आशंका है कि इसके पीछे एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है, जिसमें महिला केवल एक ‘कूरियर’ की भूमिका निभा रही थी।
महिला पर NDPS के तहत कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर ही महिला को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ NDPS Act के तहत कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल उससे यह पता लगाया जा रहा है कि वह यह माल किसे देने वाली थी, कौन लोग उसे सप्लाई करते हैं, और इस पूरे नेटवर्क में उसकी क्या भूमिका है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं, क्योंकि जिस तरह से महिला इस काम को प्रोफेशनल अंदाज़ में कर रही थी, उससे साफ संकेत मिलता है कि वह पहली बार यह काम नहीं कर रही थी।



