CG- इच्छापूर्ती दुर्गा गणेश मंदिर में महिला की करतूत कैमरे में कैद…पहले भगवान के दर पर टेका माथा, फिर किया ऐसा काम जिसे देखकर हर कोई हैरान…..

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में महिला ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यह चोरी महिला ने कहीं और नहीं बल्कि इच्छापूर्ती दुर्गा गणेश मंदिर में की (Mandir Me Chori)। सबसे पहले उसने माथा टेका और फिर मुर्ति के साथ मुकुट भी चुरा के चलते बनी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
मंदिर में माथा टेक्कर की चोरी
यह पूरी घटना छावनी थाना क्षेत्र की है। यहां के एक मंदिर में महिला ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। महिला ने चोरी से पहले मंदिर में मुर्तियों के सामने माथा टेका। इसके बाद मुर्ति और मुकुट लेकर चलती बनी। चोरी की ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने अब जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष ने दर्ज कराई शिकायत
मंदिर समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो कैंप 2 संत रविदास नगर में स्थित इच्छापूर्ती दुर्गा गणेश मंदिर के अध्यक्ष है। रोज की तरह मंदिर के पंडिर भोला महाराज 9 जनवरी की शाम 4 बजे मंदिर का कपाट खोलकर अपने कमरे में स्नान करने चले गए। वहीं जब शाम 6 बजे वो वापस लौटे तो देखा कि हनुमान जी का चांदी का मुकुट, स्टील के बर्तन और लड्डु गोपाल की मुर्ति झुले सहित गायब मिले, जिसकी कीमत 20 हजार रूपए के आसपास आंकी गई है।
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
वहीं जब मंदिर में लगे सीसीटीवी को चेक किया गया, तो देखा कि एक महिला बाइक सवार के साथ मंदिर में आती है और फिर भगवान के सामने माथा टेककर मुर्ति और मुकुट उठाकर अपने पर्स में डाल लिए। इसी सीसीटीवी के आधार पर अब पुलिस बाइक सवार महिला और युवक की तलाश में जुट गई है।



