छत्तीसगढ़

CG – महिला प्रधान पाठक सस्पेंड : जिला शिक्षा अधिकारी ने की बड़ी कार्रवाई, इस वजह से गिरी गाज, जाने पूरा मामला…..

बलरामपुर। बलरामपुर के कुसमी ब्लाक में महिला प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया गया है। स्कूल में बने मिड डे मिल खाने के बाद 70 बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी थी। अब इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक कुसमी ब्लाक के तुर्रीपानी प्राथमिक शाला में मध्याह्न भोजन खाने के बाद 70 बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी थी।

सभी बच्चों को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया था। इस मामले में डीईओ ने जांच के आदेश दिये थे। अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद अब प्रधान पाठक सरस्वती गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि खाने में विशाक्त जीव गिरने की वजह से बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी। बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ना भेजकर घर भेज दिया गया। महिला प्रधान पाठक की लापरवाही को देखते हुए सरस्वती गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button