मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

---Advertisement---

CG – अवैध शराब के खिलाफ मांगामार में नारी शक्ति जागी गांव की सैकड़ो महिलाओं ने एकजुट होकर खोला मोर्चा कहा अब नही चलेगा नशा… बनाने बेचने और पीने वालों पर भारी आर्थिक दंड के साथ कराएंगे कानूनी कार्रवाई पढ़े पूरी ख़बर

On: December 5, 2025 4:52 PM
Follow Us:
---Advertisement---

0 शराब कारोबार व सेवन में लिप्त लोगों के सरकारी राशन वितरण पर भी रोक लगाने लिया फैसला

0 प्रशासन खास तौर पर पुलिस से इस अभियान में मदद करने अपील की हैँ।

कोरबा//मांगामार में शराबखोरी के खिलाफ गांव की नारी शक्ति जाग गई है और अवैध शराब बनाने, पीने वालों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए गांव में पंचायत की बैठक कर यह तय किया गया है कि ग्राम में न तो शराब बनाने दिया जाएगा न बिक्री होगी और न ही कोई शराब पिएगा। महिलाओं ने गांव में शराब बनाने, बेचने या पीने वालों पर भारी आर्थिक दंड निर्धारित किया है, साथ ही हस्ताक्षरमय ज्ञापन सौंपकर पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने मांग भी की है।

पाली विकासखण्ड अंतर्गत मांगामार की नारी शक्ति ने गांव में बिक रहे अवैध शराब के खिलाफ आवाज बुलंद की है और सरपंच छत्रपाल सिंह राज के अगुवाई में पूर्व सरपंच सतीबाई, तात्कालीन सरपंच विमल देवी राज, वार्ड पंच सुशीला महंत, जलमति, सम्मतबाई, बेदकुमार, सविता, मनित बाई, रूखमणी सहित गांव की सैकड़ो महिलाओं ने एकजुट होकर जागो युवा- जागो नारी, खत्म करो शराब की बीमारी…. गांव की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे- हम करेंगे के नारों के साथ गांव में रैली निकाल लोगो से नशे को त्यागने की अपील के साथ बीते दिनों पंचायत बैठक आयोजित की गई। इस दौरान शराब बनाने, बेचने वालों पर 50 हजार और पीने वालों पर 20 हजार आर्थिक दंड निर्धारित किया गया। इसके साथ ही नशे के सामाजिक बुराई में लिप्त लोगो के सोसायटी से सरकारी राशन वितरण पर भी रोक लगाने निर्णय के साथ हस्ताक्षरमय ज्ञापन पुलिस को सौंपकर उचित व कड़ी कार्रवाई करने मांग की है। गांव में अवैध शराब के खिलाफ लामबद्ध हुई महिलाओं ने बताया कि पंचायत के सभी पारा मोहल्ला- मांगामार, झिगरबाड़ी, गांगपुर, भदरापारा, डोरकट्टा, शांतिनगर, माँझीपारा, दादर, बिरहोरपारा, ललमटिया पारा में भारी मात्रा में महुआ शराब बनाकर बिक्री की वजह से न केवल शिक्षा प्रभावित हो रही है, बल्कि स्वास्थ्य और जीवनशैली पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। गांव के लोगों की दिनचर्या असंतुलित हो रही है और पारिवारिक माहौल भी खराब हो रहा है। बड़ो के साथ किशोरवय स्कूली बच्चे व युवा वर्ग भी शराब की गर्त में डूब रहे है। कई पिता नशे की चपेट में आकर अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान नही दे पा रहे है, जिससे बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे है तो उनके घरों में पारिवारिक कलह बना हुआ है। वहीं किशोरवय स्कूली छात्रों पर भी शराब का गहरा असर पड़ रहा है और वे इस नशे को पूरा करने के लिए चोरी जैसे अपराध की ओर अग्रसर होते जा रहे है। इसके अलावा आसपास से आकर भी लोग शराबखोरी करते है, जो नशेमन में अमर्यादित हरकत करते है, जिससे गाँव की महिलाओं और बच्चियों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा इससे निजात पाने के लिए पंचायत आयोजित की गई और तय हुआ कि गांव में किसी को शराब बनाने नही देंगी और न ही पीने देंगी। जो भी व्यक्ति गांव में शराब बनाते, बेचते पकड़ा जाएगा उससे 50 हजार और पीने वाले से 20 हजार अर्थदंड लिया जाएगा। इसके साथ ही उनके सुधरने तक सरकारी राशन वितरण पर भी रोक लगाई जाएगी। महिलाओं ने सैकड़ो की संख्या में दीपका थाना पहुँच अवैध शराब के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा है। मांगामार में नारी शक्ति के इस मुहिम को गांव के बुजुर्गों ने खूब सराहा है और उनका कहना है कि ग्राम के वयस्क, युवा, बच्चो के भविष्य को सुधारने के लिए शराबबंदी जरूरी है। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है। शराब के खिलाफ मुखर होकर सामाजिक सुधार की दिशा में मांगामार की नारी शक्ति ने एकजुट होकर यह ठोस कदम उठाया है, जो वाकई काबिल-ए- तारीफ है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

CG Road Accident: भयावह हादसा- ओरसा घाटी में घुमावदार रास्ते पर अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, दर्जनभर से अधिक मौत की आशंका, कई घायल…..

CG JOB NEWS – छत्तीसगढ़ के इस आईटीआई में 19 जनवरी को लगेगा जॉब फेयर: 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, हजारों पदों पर होगी भर्ती…प्रतिष्ठित कंपनियां करेंगी चयन….

CG – छत्तीसगढ़ में सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझी: पत्नी ने 40 हजार में सुपारी देकर करवाई पति की हत्या, सिर काटकर गड्ढे में दबाया, धड़ रेलवे पटरी के पास फेंका, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार…..

CG Crime News- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म: मेला में मिली नाबालिग को भगाकर ले गया आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार….

Teacher Eligibility Test: छत्तीसगढ़ में इस दिन आयोजित होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा: व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जारी किए दिशा-निर्देश…..

CG- नशामुक्त अभियान की बड़ी कामयाबी: मिशन ग्राउंड के पास 12 लाख की नशीली कैप्सूल के साथ सौदागर गिरफ्तार….