छत्तीसगढ़

CG – सोशल मीडिया पर की दोस्ती, विश्वास जीतकर अश्लील वीडियो किया रिकॉर्ड, शारीरिक संबंध बनाने का डालने लगा दबाव, फिर जो हुआ…..

मुंगेली। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान आदर्श सिंह के रूप में हुई है जिसे पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी आदर्श सिंह ने दो साल पहले पीड़िता से स्नैपचैट के माध्यम से दोस्ती की थी। इस दौरान उसने लड़की का विश्वास जीतकर उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद वह वीडियो को आधार बनाकर पीड़िता पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। जब लड़की ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसकी निजता का उल्लंघन करते हुए वह वीडियो उसके परिजनों को वायरल कर दिया।

इस शर्मनाक हरकत के बाद पीड़िता के परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ गंभीर प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button