CG – कस्तुराबहाल क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी बाजीबहाल–कस्तुराबहाल मार्ग का भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न पढ़े पूरी ख़बर
महासमुंद//सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कस्तुराबहाल में क्षेत्र के वर्षों पुरानी मांग के अनुरूप बाजीबहाल–कस्तुराबहाल मार्ग की लंबाई 3.55 कि,मि,पुल पुलिया सहित रोड का भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर महासमुंद की सांसद माननीय रूपकुमारी चौधरी विधायक सरायपाली चातुरी नन्द,जिला अध्यक्ष मोगरा पटेल कुमारी भास्कर भाजपा जिला मंत्री,सभापति जिला पंचायत महासमुंद उषा लाल पटेल सभापति महिला बाल विकास, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गण, जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं जनपद पंचायत सदस्य गण, सरपंच गण,उप सरपंच,पंच गण तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे कार्यक्रम में शामिल हुई। सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण,भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता साथी गण एवं ग्रामीण बड़ी संख्या उपस्थित रहे
भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्र के मानपाली–पुटका, भुथिया–कुल्लुढुडा, अन्य पुलिया एवं सड़क निर्माण कार्य का भी विधिवत भूमिपूजन किया गया।
इन महत्वपूर्ण विकास कार्यों के पूर्ण होने से ग्रामीण अंचलों में आवागमन सुगम होगा तथा क्षेत्र की जनता को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा




