छत्तीसगढ़
CG- युवक ने की आत्महत्या : दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम…..

बिलासपुर।छत्त्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां पारिवारिक तनाव से जूझ रहे 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं—एक बेटा और एक बेटी, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया। घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है और मोहल्ले में भी शोक का माहौल है।
परिजनों का कहना है कि वह बीते कुछ समय से घरेलू तनाव से परेशान चल रहा था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा। सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।