CG – युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप द्वारा जिला श्रम अधिकारी, श्रम विभाग जगदलपुर (छत्तीसगढ़) को ज्ञापन सौंपा गया…

युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप द्वारा जिला श्रम अधिकारी, श्रम विभाग जगदलपुर (छत्तीसगढ़) को ज्ञापन सौंपा गया
जगदलपुर। बस्तर जिले में श्रमिकों के शोषण,न्यूनतम वेतन भुगतान में अनियमितता,श्रमिक पंजीयन में गड़बड़ी,सुरक्षा मानकों के उल्लंघन तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभ न दिए जाने संबंधी गंभीर शिकायतों को लेकर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने आज जिला श्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

प्रमुख समस्याएँ जिनकी शिकायतें मिलीं :-
1. न्यूनतम वेतन का भुगतान नहीं — कई ठेकेदार/संस्थान निर्धारित वेतन मानकों का पालन नहीं कर रहे।
2. श्रमिक पंजीयन में लापरवाही — बड़ी संख्या में श्रमिक विभागीय पंजीयन से वंचित हैं।
3. EPF/ESIC में अनियमितताएँ — वेतन से राशि कटने के बावजूद खातों में जमा नहीं की जाती।
4. सुरक्षा मानकों का उल्लंघन — हेलमेट, ग्लव्स, सुरक्षा जूते एवं सुरक्षा बेल्ट जैसी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध नहीं।
5. महिला श्रमिकों के साथ भेदभाव — मातृत्व लाभ, सुरक्षित कार्यस्थल एवं समान वेतन की समस्या।
6. मजदूरी भुगतान में अत्यधिक देरी — महीनों तक भुगतान रोका जाता है।
7. निर्माण एवं दिहाड़ी श्रमिकों को श्रमिक कार्ड जारी न होना — जिससे वे सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित।
8. बालश्रम की शिकायतें — कुछ प्रतिष्ठानों में नाबालिग बच्चों से श्रम कराया जा रहा है।

युवा कांग्रेस जिला बस्तर की प्रमुख मांगें :-
1. जिले के सभी प्रोजेक्टों एवं निजी संस्थानों में न्यूनतम वेतन पालन की विशेष जांच की जाए।
2. बिना पंजीयन श्रमिकों से कार्य करवाने वाले ठेकेदारों/कंपनियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
3. EPF/ESIC की ऑडिट रिपोर्ट जारी कर दोषी संस्थानों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
4. सभी श्रमिकों के लिए सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराना अनिवार्य किया जाए तथा नियमित मॉनिटरिंग हो।
5. महिला श्रमिकों की सुरक्षा, मातृत्व लाभ एवं समान वेतन सुनिश्चित किया जाए।
6. मजदूरी का समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित किया जाए और बकाया राशि की जांच कर कार्रवाई हो।
7. दिहाड़ी एवं निर्माण श्रमिकों को श्रमिक कार्ड प्राथमिकता से जारी किए जाएँ।
8. बालश्रम पर विशेष अभियान चलाकर रोक लगाई जाए।
9. श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी हेतु जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएँ।
युवा कांग्रेस का कहना है कि श्रम कानूनों का प्रभावी पालन सुनिश्चित करने तथा श्रमिकों को उनके अधिकार दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई आवश्यक है। ज्ञापन के माध्यम से जिला श्रम अधिकारी से उपरोक्त समस्याओं पर शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई है।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप,संदीप दास,रूपेश ध्रुव,राहुल बिसोई, समीर कुरैशी,आयुष एवं किशोर बघेल उपस्थित रहे।



