छत्तीसगढ़

CG – युवा कांग्रेस ने राहुल गांधी के साथ हुए दुर्व्यवहार व FIR को लेकर बिहार व केंद्र सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन…

युवा कांग्रेस ने राहुल गांधी के साथ हुए दुर्व्यवहार व FIR को लेकर बिहार व केंद्र सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन…

नीतीश कुमार की सरकार ने राहुल गांधी के विरुद्ध की अलोकतांत्रिक कार्रवाई – अजय बिसाई

जगदलपुर। आज छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर बस्तर जगदलपुर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय बिसाई के नेतृत्व में बिहार के दरभंगा विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ शिक्षा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस नेता विपक्ष लोकसभा श्री राहुल गांधी के साथ बिहार पुलिस द्वारा किए दुर्व्यवहार व बेबुनियाद झूठी FIR को लेकर नीतीश कुमार की एनडीए व केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ यूंका पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में तख्ती व पोस्टर जलाकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया…

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय बिसाई ने कहा कि दरभंगा विश्वविद्यालय के दलित छात्रों के शिक्षा संवाद कार्यक्रम में माननीय श्री राहुल गांधी जी शामिल होने पहुंचे तो हवाई अड्डे पर बिहार की पुलिस और प्रशासन द्वारा दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें रोका गया किसी तरह वे दरभंगा विश्वविद्यालय तक पहुंचे तो उन्हें विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया। छात्रों से शिक्षा संवाद के लिए राहुल गांधी बिहार पुलिस के अलोकतांत्रिक रोक के विरोध करते हुए राहुल गांधी 3 किलोमीटर पैदल चल छात्रों तक पहुंचे और उनसे संवाद किया। बिहार सरकार छात्रों को सुविधाओं के नाम पर सिर्फ झूठ और जुमले परोसे जा रही। जब हमारे नेता विपक्ष राहुल गांधी जी ने बिहार में शिक्षा न्याय संवाद में बिहार की खोखली शिक्षा व्यवस्था पर बात कही तो बिहार सरकार ने उनके इस कार्यक्रम को रोकने के लिए पूरजोर प्रयास किया इतना ही नहीं राहुल गांधी जी पर झूठी व बेबुनियाद FIR की गई,नीतीश कुमार की सरकार ने राहुल गांधी के विरुद्ध की अलोकतांत्रिक कार्रवाई की है।जिसका युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है कुल मिलाकर ये बिहार में नीतीश कुमार की एनडीए व केंद्र की भाजपा सरकार तानाशाही की पराकाष्ठा है,क्या अब दलित, वंचित, पिछड़े वर्ग के छात्रों से संवाद करना संविधान के खिलाफ है!राहुल गांधी के पीछे युवाओं की शक्ति है। इस प्रकार की एफआईआर से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से शहर जिला कांग्रेस महामंत्री शेख जाहिद हुसैन जी, पूर्व पार्षद बी.ललिता राव,असीम सूता जी, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव विक्रांत सिंह जी, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष संदीप दास जी, उपाध्यक्ष आकिब रज़ा जी, उपाध्यक्ष साइमा अशरफ जी, महासिचव अनुराग महतो जी,एनएसयूआई प्रदेश महासिचव ज्योति राव जी, महासिचव मनोहर सेठिया जी, युवा कांग्रेस नेता अंकित सिंह जी,एनएसयूआई प्रदेश सचिव आदर्श नायक जी, एनएसयूआई जिला सचिव अमित सागर, एनएसयूआई सचिव निर्देश साहू, राजा कश्यप, विरेंद्र मरकाम, अविनाश सिंह, विक्की भोला, सुकमन कश्यप, फरीद अहमद, कुणाल सिंह सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे..।

Related Articles

Back to top button