छत्तीसगढ़

CG – युवाओं नें गिरौधपुरी आने जाने वाले श्रद्धांलुओं कों खीर पूरी का किया वितरण विधायक भी हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी// दिसम्बर का महिना बहुत खास होता है क्यों की इसी महीने में समाज कों सत्य के रास्ते पर लेजाने वाले अहिंसा के दूत बाबा गुरु घासीदास का जयंती पुरे देश में मनाया जाता है इसी कड़ी में 18 दिसंबर कों परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास के जयंती के अवसर पर यंग सतनामी संगठन किरारी के युवकों ने खीर‌ पुड़ी का प्रसाद वितरण किया जहाँ गिरौदपुरी आने जाने वाले श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण किया गया जिसमें मस्तूरी क्षेत्र के विधायक दिलीप लहरिया उपस्थित हुए तथा उन्होंने परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास का पुजा अर्चना कर कार्यक्रम का उद्घाटन भी किया जिसमें यंग सतनामी संगठन किरारी के युवाओं ने मिलकर सड़कपारा को बाबा गुरू घासीदास चौक करने का मांग किया जिसमें उन्होंने हामी भरी, वही किरारी के युवाओं ने एक पहल किया भी किया जिसमें उन्होंने समाज के बेटा श्यामलाल बंजारे कैंसर पीड़ित था उसके लिए युवाओं ने आगे बढ़कर आर्थिक सहयोग के लिए अपील किया। इस प्रकार समस्त यंग सतनामी संगठन किरारी के युवा राहुल आलोक बंजारे, आंनद सुमन, नवीन बंजारे, सर्वेश सुमन, स्वराज सुमन, नितिश बंजारे, अनिल बर्मन, राज सुमन, जितेन्द्र बर्मन, ओमप्रकाश बंजारे, सुरज डहरिया एवं समस्त संत समाज उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button