छत्तीसगढ़
CG-युवक की हत्या : स्कूल परिसर में मिला युवक का लहूलुहान शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस….

डोंगरगढ़। राजनांदगांव जिले के अछोली गांव में से सनसनी खेज मामला सामने आया है। जब गांव के शासकीय स्कूल परिसर में एक युवक का लहूलुहान शव मिला। मृतक की पहचान 28 वर्षीय भीम नेताम के रूप में हुई है, जो एक पैर से दिव्यांग था और गांव की एक किराना दुकान में काम करता था। मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, जिस स्थान पर भीम नेताम का शव मिला, वह एक शादी समारोह आयोजित किया गया था। ग्रामीणों के अनुसार शादी समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे, लेकिन किसी ने भी रातभर स्कूल परिसर में पड़े शव की ओर ध्यान नहीं दिया। शुक्रवार सुबह एक ग्रामीण की नजर जब शव पर पड़ी तो उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी।