छत्तीसगढ़
CG – युवक ने खेला गंदा खेल, आपत्तिजनक फोटो-वीडियो किया वायरल, फिर जो हुआ….आरोपी गिरफ्तार……

डोंगरगढ़। चिचोला पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो व वीडियो पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो अज्ञात नंबर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं।
शिकायत मिलने के बाद चिचोला पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने ग्राम कोलिहापुरी निवासी आरोपी जनक लाल साहू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल सिम और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।



