छत्तीसगढ़

CG युवक की मिली लाश : सड़क किनारे खून से लथपथ मिला युवक का शव, हत्या या फिर….. इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…..

डोंगरगढ़। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम कलकसा और लतमर्रा मार्ग के बीच सड़क किनारे एक व्यक्ति का खून से सना शव मिला। शव पर बुरी तरह से डंडा और पत्थरों से हमले के निशान पाए गए हैं, खासकर चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान स्पष्ट हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है।

घटना की जानकारी ग्रामीणों ने डोंगरगढ़ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और उसे अज्ञात व्यक्ति के रूप में दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आम नागरिकों से शव की पहचान में सहयोग की अपील की है। आसपास के क्षेत्रों के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस ने हत्या की आशंका को देखते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Related Articles

Back to top button