CG – जिला पंचायत सक्ति क्षेत्र क्रमांक 06 से/शिक्षित,मिलनसार,मृदुभाषी,सुखदूख के साथी संतोषी शांति कुमार रात्रे प्रत्याशी के रूप में सामने आए है,जिन्हे मिल रहा ग्रामीणों से लगातार आशीर्वाद,क्षेत्र से मिल रहा भारी समर्थन…
![](https://nayabharat.live/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA0146.jpg)
जिला पंचायत सक्ति क्षेत्र क्रमांक 06 से शिक्षित,मिलनसार,मृदुभाषी,सुखदूख के साथी संतोषी शांति कुमार रात्रे प्रत्याशी के रूप में सामने आए है,जिन्हे मिल रहा ग्रामीणों से लगातार आशीर्वाद, क्षेत्र से मिल रहा भारी समर्थन।
कक्षा पहली से लेकर 12 तक के बच्चों के शिक्षा दीक्षा के लिए 1 एकड़ भूमिदान किया गया, संतोषी शांति कुमार रात्रे द्वारा।
सक्ति। सक्ति जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से जिला सदस्य प्रत्याशी संतोषी शांति कुमार रात्रे (वकील )प्रत्याशी के रूप में सामने आए है,पूरे क्षेत्र में समर्थन तेजी से मिल रहा है। क्षेत्र की जनताओ ने इनको भरपूर समर्थन दे रहे है। जनता इनके कार्यों से भलीभांति पहले से अवगत हैं जिला सदस्य प्रत्याशी ने क्षेत्र की सघन जनसंपर्क कर क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद व समर्थन प्राप्त कर रहे हैं।
जनता भी इनको भरपूर समर्थन दे रहें है। क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया है कि मेरे द्वारा क्षेत्र में सभी समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा की जब शिक्षित मिलनसार व अपने कार्यों के प्रति ईमानदारी से काम किया जाए तो कोई ऐसा काम नहीं की न हो सके, सामाजिक स्तर में भी इनकी हमेशा से लोकप्रियता है। सामाजिक एवं अन्य समाज भी इनके समर्थन में है इनका कहना है की मेरे इस क्षेत्र में होने वालों अत्याचारों के कारण मुझे इस मैदान में उतरना पड़ा है,मै मेरे क्षेत्रवासियों को ये वादा करता हूं कि जनता की हर समस्या को समधान करूंगा,बेरोजगारों को रोजगार,और छोटे बड़े सभी कार्यो के लिए हमेशा तत्पर खड़ा रहूंगा।
मैंने जनहित के कार्यों के लिए अपने 01 एकड़ भूमि को शिक्षा के लिए दान कर दिया हूँ ताकि हमारे जिले की बच्चों को फ्री शिक्षा मिल सकें इसलिए एक एकड़ भूमिदान किया हूँ जो कक्षा पहली से 12 तक के बच्चों को फ्री शिक्षा प्राप्त हो सके, क्षेत्र की जनता से अपील करता हूँ की मुझे अपने बच्चों के शिक्षा के लिए एक बार मौका जरूर देवें।
जिला पंचायत सक्ति के सदस्यों के पास कई अधिकार होते हैं।
जिला पंचायत से ग्रामीणों के विकास के लिए प्रशासन के जिला स्तर पर काम करती है। अधीनस्थ ग्राम पंचायतों के प्रशासन का पर्यवेक्षण करती है। ग्राम पंचायतों को वित्तीय संसाधनों का आवंटन करती है। ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व आय वसूली की निगरानी करती है। ग्रामीण विकास के लिए बजट अनुमान तैयार करती है। ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए योजनाएं बनाती है. ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करती है। ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए ग्राम पंचायतों के साथ समन्वय करती है. ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए ग्राम पंचायतों के चहुंमुखी विकास में योगदान देती है।
ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए ग्राम पंचायतों के साथ समन्वय करती है. भारतीय प्रशासन की ग्रामीण विकास की तीन स्तरीय संरचना को पंचायती राज के रूप में जाना जाता। इसलिए क्षेत्र की जनता से अपील करता हूँ आप सभी अपने अमूल्य मत को जरूर एक अच्छे सेवाभावी को दें जो क़ानून कायदा को भलीभांति जानता हो।