छत्तीसगढ़
CG – आगामी कार्यक्रम के लिए जूम मीटिंग का आयोजन किया गया : 7/9/2025 को होने जा रहे मैग्नेटो मॉल में टैलेंट शो सिंगिंग डांसिंग रैंप वॉक थ्री जेनरेशन टुगेदर…

7/9/2025 को होने जा रहे मैग्नेटो मॉल में टैलेंट शो सिंगिंग डांसिंग रैंप वॉक थ्री जेनरेशन टुगेदर
विशेष प्रस्तुति – मूक-बधिर बच्चों का नृत्य एवं साथ रैंप वाक
रायपुर। आगामी कार्यक्रम के लिए जूम मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पुष्पलता त्रिपाठी संस्थापिका/अध्यक्ष सीमा छाबड़ा संरक्षक प्रीति मिश्रा सचिव रेवती सिंह महासचिव तृप्ति सक्सेना उप सचिव सरिता झा मीडिया प्रभार एवं कार्यक्रम संयोजक श्वेता घुरूई गुरदीप कौर प्रियंका महेश्वरी सुनीता मोदी आदि उपस्थित रहकर मीटिंग के द्वारा रूपरेखा एवं कार्यक्रम की तैयारी से संबधित अपने अपने विचार व्यक्त किये।