छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG:BEMETARA :जीनियस पब्लिक स्कूल साजा के 6 बालक राष्ट्रीय प्रतियोगिता बैडमिंटन एवं कबड्डी खेलेंगे गंगानगर राजस्थान में

जीनियस स्कूल पब्लिक स्कूल साजा के अध्यक्ष डायरेक्टर प्राचार्य ने टीम को रवाना किये

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:ऑल इंडिया अंडर 17 राष्ट्रीय बैडमिंटन एवं कबड्डी प्रतियोगिता 2025 बालक का आयोजन दिनांक 21 से 24 मई 2025 तक गंगानगर राजस्थान में किया जा रहा है ।इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीनियस पब्लिक स्कूल साजा के तीन बालक बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे जिसमें नवनीत बंछोर मयंक बोरकर एवं जागेश साहू इसी प्रकार कबड्डी में तीन बालक समर पटेल ,धनंजय साहू, एवं जयंत मनहरे का चयन हुआ है। शाला के अध्यक्ष झग्गर वर्मा डारेक्टर योगेश बागरेचा, मनीष राजपूत एवं प्राचार्य धनंजय सिंह एवं अकादमिक समन्वयक किरण मैम ने आशीर्वाद देकर टीम को रवाना किया और कोच वोकेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संचालित हुआ।

Related Articles

Back to top button