जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG:बेमेतरा नगर विकास के बड़े फैसले…कांग्रेस पार्षद ने सामान्य सभा बैठक किये बहिष्कार….3 करोड़ के ऑडिटोरियम सहित कई अहम प्रस्ताव पारित

बेमेतरा ट नगर पालिका में सामान्य सभा का बैठक

संजू जैन जिला संवाददाता बेमेतरा:7000885784

बेमेतरा:नगर पालिका परिषद बेमेतरा की सामान्य सभा की बैठक बुधवार को नगर पालिका कार्यालय में अध्यक्ष विजय सिन्हा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में नगर विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण और दूरगामी प्रभाव वाले प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा कर सर्वसम्मति से पारित किया गया। करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को स्वीकृति देकर परिषद ने शहर के समग्र विकास की दिशा में बड़ा कदम उठाया बैठक में पी.जी. कॉलेज परिसर में 3 करोड़ रुपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम निर्माण कार्य को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। यह ऑडिटोरियम शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इसी तरह अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 में गौरवपथ रोड से दुर्ग-धमधा रोड तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य (लागत 200 लाख रुपये) हेतु ई-निविदा में प्राप्त न्यूनतम दर को स्वीकृति देने का निर्णय लिया गया।

=मोहमट्ठा गार्डन और तालाब के उन्नयन का फैसला

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के दौरान मोहमट्ठा गार्डन को हुई क्षति के मुआवजे के रूप में प्राप्त 87.54 लाख रुपये की राशि से मोहमट्ठा गार्डन सह-तालाब के उन्नयन एवं जीर्णोद्धार कार्य कराए जाने पर भी परिषद ने अपनी मुहर लगाई।
इसके अलावा ग्राम कंतेली स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम को नगर पालिका को हस्तांतरित किए जाने, कबीर कुटी के पीछे एवं किसान भवन के सामने स्थित जर्जर सांस्कृतिक मंच को तोड़कर नए सांस्कृतिक मंच के निर्माण, शहर के तालाबों के किनारे बने जर्जर सार्वजनिक शौचालयों को तोड़कर डीलक्स शौचालय निर्माण जैसे अहम निर्णय लिए गए।

=10 साल के लिए मछली पालन पट्टा

नगर पालिका परिषद के अधीनस्थ पिकरी पैठ तालाब (खसरा नंबर 393) को 10 वर्षों के लिए मछली पालन पट्टे पर देने संबंधी प्रस्ताव पर भी चर्चा के बाद निर्णय लिया गया।
बैठक में भवन व भूमि नामांतरण, मुख्यमंत्री पेंशन योजना, हितग्राही मूलक पेंशन योजनाएं, तथा वर्ष 2025-26 के लिए प्लेसमेंट श्रमिक उपलब्ध कराने हेतु न्यूनतम दर की स्वीकृति जैसे विषयों पर भी चर्चा कर निर्णय लिए गए।

=कांग्रेस पार्षदों की गैरमौजूदगी पर तीखा हमला

बैठक में कांग्रेस पार्षदों की अनुपस्थिति पर नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि शहर के इतने महत्वपूर्ण विकास प्रस्तावों के दौरान कांग्रेस पार्षदों का अनुपस्थित रहना यह दर्शाता है कि कांग्रेस को शहर के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। नपा अध्यक्ष ने कहा, कांग्रेस पार्षदों की मानसिकता विकास विरोधी है। शहर के भविष्य से जुड़े फैसलों में उनकी गैरहाजिरी जनता सब देख रही है। भाजपा नगर विकास के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है और आगे भी रहेगी।

=भाजपा की विकास नीति पर लगी मुहर

बैठक में पारित सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से स्वीकृति देते हुए नगर पालिका परिषद ने यह स्पष्ट कर दिया कि शहर के विकास को लेकर भाजपा नेतृत्व पूरी तरह गंभीर और प्रतिबद्ध ह इस बैठक में उपाध्यक्ष अशोक शर्मा,सभापति नीतू कोठारी,गौरव साहू,विकास तंबोली, पंचू साहू , राजकुमार खांडे,आकिब मलकानी , पार्षद लक्की साहू, सिमरन ताम्रकार ,सजनी यादव ,रवि मुलवानी सहित नगर पालिका सीएमओ व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button