छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG:छत्तीसगढ़ बांस तीर्थ संकल्पना सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे उद्घाटन, बेमेतरा में गूँजेगी ‘हरित क्रांति’ की गूंज.. 14 नवंबर को मुख्यमंत्री का आगमन बेमेतरा में .. कठिया स्थित भव्य सृष्टि उद्योग परिसर

बांस बनेगा छत्तीसगढ़ की हरित अर्थव्यवस्था की रीढ़ — बेमेतरा में इतिहास रचेगा ‘बांस तीर्थ संकल्पना सम्मेलन’"* *बांस से बनेगा किसानों का भविष्य- बेमेतरा में हरित विकास और ग्रामीण परिवर्तन का महाअभियान

संजू जैन जिला संवाददाता बेमेतरा:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के ग्राम कठिया स्थित भव्य सृष्टि उद्योग परिसर में आगामी14 नवंबर 2025 (शुक्रवार) को आयोजित होने जा रहा छत्तीसगढ़ बांस तीर्थ संकल्पना सम्मेलन” राज्य के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ने जा रहा है। यह आयोजन भव्य सृष्टि उद्योग प्राइवेट लिमिटेड, प्रेरणा विद्यालय,मानव तीर्थ, समाधान महाविद्यालय बांस तीर्थ किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड एवं मदेश्वर देवगढ़ किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन विशेष रूप से छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी और दिशा- निर्देशक सिद्ध होगा वर्तमान में राज्य के अधिकांश किसान धान की खेती पर निर्भर हैं जो लगभग पूर्णतः सरकारी सहायता पर आधारित है धान से होने वाली सीमित आय और घटता भू-जल स्तर राज्य की कृषि के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। ऐसे में बांस की खेती किसानों के लिए एक सशक्त और सतत विकल्प के रूप में उभर रही है, जो न केवल आय बढ़ाने में सहायक होगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को भी कम करेगी इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ शासन के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे तथा अपने उद्बोधन में राज्य में हरित औद्योगिकीकरण और आत्मनिर्भरता के नए अध्याय की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे इस अवसर पर मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय दयालदास बघेल, मंत्री (खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग); केदार कश्यप, मंत्री (वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन एवं संसदीय कार्य विभाग); तथा राजेश अग्रवाल, मंत्री (पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग) उपस्थित रहेंगे।विशेष आमंत्रित अतिथियों पाशा पटेल, कैबिनेट मंत्री (अधिष्ठित दर्जा प्राप्त), अध्यक्ष-राज्य कृषि मूल्य आयोग, महाराष्ट्र; नंद कुमार (आईएएस), डीजी मनरेगा, महाराष्ट्र; डॉ. एन. वी. रमण राव, निदेशक, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर; तथा संजीव एस. कर्पे, निदेशक, कोकण बांस एवं बेंत विकास केंद्र एवं सलाहकार टाटा ट्रस्ट प्रमुख रूप से सम्मिलित रहेंगे साथ ही इस अवसर पर सांसद विजय बघेल (दुर्ग), विधायक सुश्री लता उसेंडी (कोंडागांव), विधायक ईश्वर साहू (साजा), बिसेसर पटेल, अध्यक्ष, गौसेवा आयोग; प्रहलाद रजक, अध्यक्ष, राजककार विकास बोर्ड; चंद्रशेखर वर्मा, प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़;श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी, अध्यक्ष, जिला पंचायत बेमेतरा; अजय साहू, अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा; विजय सिन्हा, अध्यक्ष, नगर पालिका बेमेतरा; राहुल टिकरिहा, अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा बेमेतरा; अवधेश चंदेल, पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश मंत्री; राजेंद्र शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा; खुशबू गोविंद वर्मा, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत बेमेतरा; डॉ. प्रमोद पडोले, पूर्व निदेशक, विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नागपुर; ए. सुनील जोशी, अध्यक्ष, ग्रामीण उद्यम विकास संस्थान;श्रीनिवास राव (IFS), प्रमुख, वन बल छत्तीसगढ़; अरुण पांडे (IFS), प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वाइल्ड लाइफ); एस. जगदीशन (IFS), राष्ट्रीय बांस मिशन छत्तीसगढ़; एवं बी. आनंद बाबू (IFS), पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक, छत्तीसगढ़ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की प्रमुख झलकियों में विश्व के सबसे ऊंचे बांस टावर पर राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण, बांस प्रौद्योगिकी में नवाचार एवं औद्योगिक अनुप्रयोगों का प्रदर्शन, तथा “Centre of Excellence in Bamboo” की स्थापना की घोषणा शामिल होगी, जिसे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर के सहयोग से स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही बायोचार, बायो विनेगर, बायो बिटुमेन, बांस क्रैश बैरियर, बाहुबली पोल, फेंस पैनल, लाइट पोल आदि के प्रदर्शन के साथ-साथ वृहद बांस रोपण अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। यह सम्मेलन छत्तीसगढ़ को हरित अर्थव्यवस्था और ग्रामीण समृद्धि की दिशा में एक नई पहचान देने वाला सिद्ध होगा।

Related Articles

Back to top button