CG:जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, विज्ञान नाटिका,पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2025-26.. सेजेस बेरला के छात्र छात्रों ने प्रदर्शनी मे शामिल हुए…सेजेस बेरला ने फिर से जिले में अपनी छवि को प्रकाशित किया.. प्राचार्य सेजेस बेरला अर्चना साव ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए
जिला स्तरीय प्रदर्शनी

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: सेजेस हिन्दी माध्यम विद्यालय बेमेतरा परिसर में जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, विज्ञान नाटिका, पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2025-26 का आयोजन किया गया। जिसमें सम्पूर्ण जिले से विभिन्न विद्यालयों के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता से जिला स्तरीय हेतु चयनित होनहार प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिला स्तरीय निर्णायक मंडल के द्वारा विद्यार्थियों के नवप्रवर्तनशील प्रतिभा, शोध प्रवृत्ति, रचनात्मक कला एवं अभिव्यक्ति कौशल का बहुत ही कुशल परीक्षण कर परिणाम घोषित किया। जिला में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने जोन स्तरीय प्रतियोगिता हेतु अपना स्थान सुनिश्चित किया। यह प्रदर्शनी प्रतियोगिता सतत कृषि, अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्लास्टिक के विकल्प, हरित ऊर्जा, उभरती हुई प्रौद्योगिकियाँ, मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग, स्वास्थ्य और स्वच्छता, जल संरक्षण और स्वच्छता, विज्ञान प्रश्न मंच, विज्ञान क्लब, विज्ञान संगोष्ठी, पश्चिम भारत विज्ञान मेला व्यक्तिगत व टीम प्रोजेक्ट, राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार जैसे अनेक विधाओं पर आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में पीएमश्री सेजेस बेरला के कक्षा नवमीं से जनक कुमार ने सतत कृषि में प्रथम, कक्षा नवमीं से उपासना ने पश्चिम भारत विज्ञान मेला व्यक्तिगत प्रोजेक्ट में प्रथम, कक्षा आठवीं से अंश सिन्हा ने हरित ऊर्जा में प्रथम एवं कक्षा दसवीं के लक्ष्य जैन ने उभरती हुई प्रौद्योगिकियाँ में स्मार्ट हेलमेट बनाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया और जोन के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया। इस तरह सेजेस बेरला ने फिर से जिले में अपनी छवि को प्रकाशित किया। परिणाम घोषित होने के बाद पूरे विद्यालय परिवार के द्वारा विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएँ दिया गया। विज्ञान के प्रभारी शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों ने अपने भीतर छिपे ज्ञान को और निखारा है। संस्था प्राचार्य अर्चना साव,किरण साहु विज्ञान प्रभारी ने चयनित विद्यार्थियों एवं प्रभारी शिक्षकों को बधाई देते हुए आगे प्रतियोगिता में और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं व निर्देश दिए बच्चों के इस उपलब्धि पर पूरा विद्यालय परिवार प्रफुल्लित है।