छत्तीसगढ़बेमेतरा जिला

CG:शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन को मिला भारत गौरव सम्मान… 3000 से अधिक लोगों को आत्महत्या ना करने संकल्पित करा चुकी है.. साजा ब्लॉक के रानो पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे पदस्थ शिक्षिका

शिक्षिका प्रतीक जैन शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट कार्य कर रही..3000 से अधिक लोगों को आत्महत्या ना करने संकल्पित करा चुकी है

संजू जैन जिला संवाददाता बेमेतरा7000885784

बेमेतरा साजा विकास खण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो की नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं नित्य नवाचार के लिए नमस्कार ग्रुप के द्वारा भारत गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। अपने उत्कृष्ट कार्यो से क्षेत्र में उत्कृष्ट पहचान बना चुकी नवाचरी शिक्षिका प्रतीक जैन अपने विद्यालय में बेहतरीन कार्य कर रही है नमस्कार ग्रुप विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को सम्मानित करती है। इसी क्रम में नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन का भी चयन हुआ शिक्षिका को 2024 में अखिल भारतीय शांत क्रांति संघ द्वारा मोस्ट एक्टिव फीमेल पर्सनालिटी, जैन श्री संघ परपोड़ी द्वारा उत्कृष्ट शिक्षिका,जीवन जाग्रति सेवा संस्थान द्वारा सुभाष चंद्र बोस आइकॉन अवार्ड 2025 द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन का चयन मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण ज्ञानदीप पुरस्कार 2025 के लिए भी हुआ है। शिक्षा के साथ साथ शिक्षिका आत्महत्या एवं दिव्यांगता जागरूकता अभियान भी चला रही है जिसमें उन्होंने लगभग तीन हज़ार लोगों को आत्महत्या ना करने के लिए संकल्पित किया है। तथा पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न स्थानों से 27 दिव्यांग बच्चों के पालकों का उचित मार्गदर्शन एवं हज़ारों लोगों को जागरूक कर चुकी हैं। दिव्यांगता के अंतर्गत विगत दो वर्षों से अपने परिसर के तीन दिव्यांग बच्चों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित की तथा उनका सम्मान किया। साथ ही उनके द्वारा अपनी शाला में अध्ययनरत केसर वर्मा, देवपीका साहू एवं नीलेश वर्मा के बारहवीं तक के शिक्षा की जवाबदारी व जिम्मेदारी भी ली है।

Related Articles

Back to top button