छत्तीसगढ़जिला समाचारमुंगेली जिला समाचार

CG:मुंगेली SPभोजराम पटेल ने त्यौहार के अवसर पर सावधान रहे सुरक्षित रहने का दिया संदेश

पुलिस अधीक्षक बेमेतरा


संजू जैन:7000885784
मुंगेली:पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पहल अभियान के द्वारा विभिन्न कार्यशाला के माध्यम से आम नागरिकों को साइबर ऑन लाइन धोखाधडी से बचने के उद्देश्य से ऑन लाइन धोखाधडी एवं मोबाइल द्वारा होने वाले विभिन्न अपराधो की जानकारी दी गई एवं इससे बचने के उपाय साथ ही महत्वपूर्ण ( *साइबर ठगी हेल्पलाइन नंबर 1930 की महत्वपूर्ण जानकारी दिये 1930 भारत सरकार का राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर है।इसे गृह मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है,ऑनलाइन पैसे की ठगी (UPI, बैंक, कार्ड, वॉलेट आदि सेफेक लोन ऐप या इन्वेस्टमेंट स्कीम से ठगी,डिजिटल अरेस्ट या ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग सोशल मीडिया या ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड या अन्य किसी भी प्रकार की साइबर ठगी हुई हो तो तुरंत 1930 पर कॉल करें। क्या होता है कॉल करने पर आपकी शिकायत तुरंत दर्ज होती है।ठगी की राशि को फ्रीज(Freeze) करने की प्रक्रिया शुरू होती है ताकि पैसा वापस मिल सके।साथ ही आपको ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिए लिंक भेजा जाता है,ठगी होने के 24 घंटे के भीतर *कॉल करें, तभी पैसा रिकवर होने की संभावना रहती है बैंक, वॉलेट या UPI ट्रांज़ैक्शन का स्क्रीनशॉट या रसीद सुरक्षित रखना चाहिए,नजदीकी साइबर सेल पुलिस थाने में भी इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दिए

Related Articles

Back to top button