छत्तीसगढ़

CGPSC Recruitment 2025: अधीक्षक के 55 पदों पर आवेदन शुरू,जानें योग्यता और प्रक्रिया

रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन अधीक्षक (बाल देखरेख संस्था) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। यह राज्य के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का एक अच्छा अवसर है। इस भर्ती के तहत कुल 55 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

CGPSC Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 8 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से ही किया जा सकेगा।

CGPSC Recruitment 2025: पदों का विवरण और आरक्षण

CGPSC Recruitment 2025: कुल 55 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से कुछ पद छत्तीसगढ़ की स्थानीय महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। आवश्यकता पड़ने पर पदों की संख्या बढ़ या घट सकती है।

CGPSC Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

CGPSC Recruitment 2025: उम्मीदवार के पास निम्न विषयों में से किसी एक में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए – समाजकार्य (MSW), समाजशास्त्र (Sociology), मनोविज्ञान (Psychology) या विधि (Law)।

CGPSC Recruitment 2025: आयु सीमा (1 जनवरी 2025 तक)

CGPSC Recruitment 2025: सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष रखी गई है। छत्तीसगढ़ के स्थानीय उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष तक है। SC, ST, OBC वर्गों तथा विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता महिलाओं को 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। कुल अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।

आवेदन शुल्क

छत्तीसगढ़ के SC/ST/OBC (Non-Creamy Layer) और स्थानीय दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹300 निर्धारित है, जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों (राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों सहित) के लिए ₹400 शुल्क देना होगा। इसके अतिरिक्त पोर्टल शुल्क और जीएसटी अलग से लागू होंगे।

चयन प्रक्रिया
आयोग की ओर से चयन प्रक्रिया का विस्तृत विवरण अभी जारी नहीं किया गया है, लेकिन सामान्य रूप से इसमें लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और साक्षात्कार शामिल होते हैं।

CGPSC Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

CGPSC Recruitment 2025: उम्मीदवार psc.cg.gov.in वेबसाइट पर जाएं, “Apply Online” सेक्शन पर क्लिक करें और “Superintendent (Women and Child Development)” विकल्प चुनकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

Related Articles

Back to top button