CG:सफलता कि कहानी..कृषक उन्नति योजना.कृषक निर्मल(बोरा) जैन देवकर की उन्नति का सफर
श्री निर्मल जैन जी की यह सफलता अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।“मेहनत और योजनाओं का सही उपयोग करें, सफलता आपके कदम चूमेगी
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :कृषक निर्मल जैन जो जिला बेमेतरा तहसील देवकर के ग्राम देवकर के निवासी हैं खरीफ 2023-24 में अपने 3.60 हेक्टेयर क्षेत्र में धान की खेती की उनकी मेहनत और सरकारी योजनाओं के सही उपयोग ने उनकी आर्थिक और पारिवारिक स्थिति को उल्लेखनीय रूप से सुधारा।
धान उत्पादन और विक्रय*
निर्मल जैन ने सेवा सहकारी समिति देवकर में समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 21.00 क्विंटल के हिसाब से कुल 188.8 क्विंटल धान का विक्रय किया इसके बदले उन्हें रू. 412,150.4 का भुगतान प्राप्त हुआ
*’कृषक उन्नति योजना से अतिरिक्त लाभ*
इसके अतिरिक्त, कृषक उन्नति योजना के तहत प्रति क्विंटल रू. 917.00 की दर से उन्हें रू. 173,129.6 की राशि प्राप्त हुई। इस प्रकार, श्री निर्मल जी को कुल रू. 585,279 की आय हुई
*आर्थिक स्थिति में सुधार*
प्राप्त राशि का निर्मल जैन ने कुशल प्रबंधन किया: उक्त राशि में से इन्होंने अपने खेत में सिंचाई हेंतू 2 सवमर्सिबल मशीन 1 पनडुब्बी मशीन और 80 स्प्रिंकलर पाइप खरीदी की। इस प्रकार अन्य कृषि कार्य हेतु उपयोग किया गया, इस प्रकार कृषक उन्नत योजना से हुए लाभ का सार्थक उपयोग कर आर्थिक एवं पारिवारिक स्थिति में बहुत सुधार हो रहा है। और यह योजना किसानो के लिये लाभदायक हैं।
*योजना का लाभ और प्रेरणा*
कृषक उन्नति योजना के तहत मिली आर्थिक सहायता से न केवल निर्मल जैनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई, बल्कि उनके परिवार का जीवन स्तर भी ऊंचा हुआ। यह योजना किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रही है। श्री निर्मल जी की यह सफलता अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।“मेहनत और योजनाओं का सही उपयोग करें, सफलता आपके कदम चूमेगी।