CG:उल्लास नवभारत साक्षरता महा परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंचे बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी गेंद राम चतुर्वेदी
उल्लास केंद्र मुरता स्कूल में आयोजित महा परीक्षा


संजू जैन :7000885784
बेमेतरा:उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम महा परीक्षा अभियान के अंतर्गत उल्लास केंद्र मुरता स्कूल में आयोजित महा परीक्षा (बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आंकलन) का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा जी आर चतुर्वेदी, डीएमसी राजकुमार वर्मा,विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोकनाथ बांधे, बीआरसी जगजीवन राम साहू ,संकुल प्राचार्य नरसिंह जायसवाल जिसके द्वारा उल्लास केंद्र मुरता का निरीक्षण किया गया संकुल समन्वयक मुरता सतीश कुमार कुर्रे ने बताया कि संकुल मुरता के अंतर्गत अन्य उल्लास केंद्र में भी महा परीक्षा का आयोजन किया गया उल्लास केंद्र मुरता से 54, लालपुर 10, सिवनी 12, मुरकुटा 6, कामता में 10 परीक्षार्थी शामिल रहे महा परीक्षा के दौरान संकुल समन्वयक सतीश कुमार कुर्रे, प्रधान पाठक देवेंद्र शर्मा ,उल्लास नोडल परमेश्वर प्रसाद साहू, शिक्षक अनिल कुमार राजपूत, बीनू राम साहू ,महेंद्र जगत, चैतराम रात्रे, गोदावरी क्षत्रिय, प्रतिभा साहू , अंजनी टंडन, एवं उल्लास शिक्षक उपस्थित रहे।





