छत्तीसगढ़

CG – बसंतपुर टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सभापति राधा खिलावन पटेल पढ़े पूरी ख़बर

जोंधरा//बसंतपुर में बुधवार कों टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के का उद्घाटन हुआ जहाँ सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया मालूम हो की राधा खिलावन पटेल सभापति जिला पंचायत बिलासपुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जिनके साथ गाँव के गणमान्य नागरिक और पंचायत के सरपंच उपसरपंच पंच सचिव व खिलाड़ी गण उपस्थित रहें गाँव के गणमान्य नागरिकों के साथ खिलावन पटेल नें पूजा अर्चना नारियल तोड़ कर मैच का शुभारम्भ कराया मुख्य अतिथि नें उद्घाटन के दौरान कुछ ओवर खेले और खूब छक्के चौके जड़े उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की खेल अमारे स्वास्थ्य के लिए उत्तम होता है खेल से इंसान स्वस्थ्य भी रहता है और लगन से खेले और आगे बढ़ जाय तो इससे खूब पैसा और नाम भी कमा सकते है इसलिए जीवन में खेल का बहुत बड़ा रोल होता है वही उन्होंने आए हुए अतिथियों और खिलाड़ियों कों शुभकामनायें और धन्यवाद ज्ञापित किया। बताते चलें की टूर्नामेंट दिनांक 5 अक्टूबर यानी आज से ही शुरू हो रहा है जहाँ पहला मैच खपरी बेलपान और अमलकुंडा के बीच खेला गया।
वही पुरस्कार की बात करें तो…
प्रथम पुरस्कार 16,666 रु. व कप
द्वितीय पुरस्कार 8,888 रु. व कप
तृतीय पुरस्कार 4,444 रु. व कप
चतुर्थ पुरस्कार 2,222 रु. व कप…इसके अलावा मैन ऑफ़ द सीरीज 1001 रु. व कप फाइनल मैच मैंन ऑफ़ द मैच 501 रु. व कप बेस्ट बल्लेबाज के लिए 501 रु. व कप बेस्ट बॉलर के लिए 501 रु. व कप बेस्ट कीपर 501 रु. व कप बेस्ट फिल्डर 501रु. व कप फेयर प्ले अवार्ड 1001 रु. व कप। यह टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट सरपंच पति नरेश पटेल के संरक्षण में कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button