CG – मानिकचौरी धान खरीदी केंद्र के शुभारम्भ में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सभापति सरिता नरेंद्र नायक व गणमान्य नागरिक पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी पचपेड़ी के मानिकचौरी में धान खरीदी केंद्र के शुभारम्भ में 17 नवम्बर कों बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सरिता नरेन्द्र नायक जनपद पंचायत मस्तुरी (सहकारिता एवं उद्योग) के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर धान खरीदी केंद्र प्रभारी बलभद्र परिहार,अध्यक्ष केदारनाथ साहू,भटचौरा सोसायटी अध्यक्ष हेमलाल जगत नरेन्द्र नायक उपाध्यक्ष भाजपा लोहर्सी मंडल, लोहर्सी सेवा सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक रेशम लाल तिवारी मानिकचौरी सरपंच पति रामायण साहू रैलहा सरपंच पति अरविंद डहरिया सुपरवाइजर ज्ञान प्रसाद करियारे मणीशंकर श्रीवास एवं किसान व ग्रामीण उपस्थित रहे। जहाँ सभापति नें उपस्थित किसानों व ग्रामीणों कों सम्बोधित करते हुए कहा की धान खरीदी के लिए किसानों को पिछली बार की तरह इस बार भी प्रति क्विंटल 3100 रुपये के दाम मिलेंगे। धान खरीदी के लिए प्रदेश भर में 2739 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। सरकार ने इस बार समर्थन मूल्य पर 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है। वहीं, धान के अवैध परिवहन को रोकनें के लिए हर जिले की सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रजिस्टर्ड किसानों को धान बेचने के लिए तुंहर एप से टोकन लेना पड़ता है। टोकन के लिए एप लॉन्च किया गया है। जिसकी मदद से हर किसान को निर्धारित तिथि पर संबंधित खरीदी केंद्र में धान बेचने के लिए टोकन ले सकते हैं। किसान घर बैठे टोकन ले सकते हैं। जो किसान ऑनलाइन टोकन नहीं ले पा रहे हैं उसने लिए मंडी में टोकन की व्यवस्था की गई है। मंडी में किसानों के लिए भी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।




