CG – स्टाफ की कमी से जूझ रहा चैतमा पुलिस चौकी गिनती के पुलिस कर्मियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ने से कार्यक्षमता हो रही प्रभावित पढ़े पूरी ख़बर
कोरबा//जिले के पाली थानांतर्गत चैतमा में स्थित पुलिस चौकी में लंबे समय से स्टाफ की कमी बनी हुई है। इस चौकी में प्रभारी के रूप में एक सहायक उप निरीक्षक के साथ तीन प्रधान आरक्षक एवं दो आरक्षक पदस्थ है। जिसमे से दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी डॉयल 112 में है, जबकि तीन स्टाफ के कंधों पर लगभग 27 ग्रामों के शांति, सुरक्षा की जिम्मेदारी लदी हुई है। इस हालात में चौकी प्रभारी के अवकाश पर जाने से यहां दिन में एक और रात में एक पुलिसकर्मी तैनात रहता है। इस दौरान कोई घटना, दुर्घटना हो जाए तो पुलिस चौकी पर ताला लगाकर जाना पड़ता है। आदिवासी अंचल होने के कारण इस चौकी में मारपीट, जमीन से जुड़े विवाद व शराब से संबंधित शिकायते अक्सर आती रहती है। जिस पर समय रहते कार्रवाई की जाती है। लेकिन कई गांव संवेदनशील है और दूरस्थ क्षेत्र होने से यदि कोई अप्रिय घटना घटित हो जाती है तो घटनाक्रम जगह पर समय से पहुँचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में स्टाफ की कमी से अपराधों पर नियंत्रण रखना मुश्किल हो गया है तथा सुरक्षा की कमी के कारण नागरिकों की सुरक्षा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, साथ ही पुलिसकर्मियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ने से उनकी कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है। पुलिस की कमी से जूझ रहे चैतमा चौकी में पर्याप्त स्टाफ की अपेक्षित मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन से की है।