छत्तीसगढ़

हिन्दुओ का 9 दिन चलने वाला चैत्र नवरात्र शुरू इस गाँव में माँ महामाया के मंदिर में प्रथम दिवस पूजा अर्चना में भारी संख्या में शामिल हुए ग्रामीण पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//चैत्र नवरात्रि 2025, नौ दिवसीय हिंदू त्योहार है, जो 30 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल को समाप्त होगा। प्रत्येक दिन देवी दुर्गा के एक अलग रूप का सम्मान किया जाता है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। पूरे भारत में मनाए जाने वाले इस त्यौहार की परंपराएँ गुजरात के गरबा से लेकर पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा और कर्नाटक के दशहरा जुलूस तक फैली हुई हैं।

मचहा में हर्षोल्लास से हो रही पूजा…

मस्तूरी के मचहा में माँ महामाया मंदिर में चैत नवरात्र की पूजा अर्चना शुरू की गई गाँव के केशर पटेल और दिनेश पटेल बताते हैँ की यहाँ नवरात्री में पुरे गाँव वालों की सहयोग से ज्योति कलश और ज्योंवारा की 9 दिनों तक पूजा अर्चना की जाती हैँ गाँव के प्रत्येक घर से लोंग यहाँ पूजा करने माँ महामाया का आशीर्वाद लेने आते हैँ

इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च 2025, रविवार से हो रही है। ऐसे में इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं। बता दें कि माता दुर्गा की सवारी उस दिन के अनुसार तय होती है जिस दिन नवरात्रि का आरंभ होता है।

Related Articles

Back to top button