चकरबेढ़ा से खपरी पहुंच मार्ग पूरी तरह गड्डो में हुई तब्दील बारिश पूर्व नहीं हुआ सुधार तो जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे के साथ प्रभावित 15 हजार ग्रामीण करेंगे आंदोलन पढ़े पूरी ख़बर
चकरबेढ़ा से खपरी पहुंच मार्ग पूरी तरह गड्डो में हुई तब्दील बारिश पूर्व नहीं हुआ सुधार तो जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे के साथ प्रभावित 15 हजार ग्रामीण करेंगे आंदोलन पढ़े पूरी ख़बर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लाक में कई ऐसी जगह है जहां रोड की भारी समस्या रोड को पिछले कई वर्षों पहले बनाया तो गया था लेकिन उसकी हालत बहुत ही खराब हो चुकी है जिस पर पैदल चलना भी मुश्किल है इसके लिए ग्रामीण लगातार कई वर्षों से आवाज भी उठा रहे हैं पर जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से ना यह रिपेयर हो पा रहा है और ना ही पुनर्निर्माण किया जा रहा है पहलें चकरबेढा से खपरी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने सड़क के जर्जर हालात कों जानिए दरअसल जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने शासन प्रशासन कों अवगत कराते हुए मिडिया से बताया की चकरबेढ़ा से खपरी तक पहुंचने में महज 10 मिनट का समय ही लगता हैं पर सड़क की दुर्दशा के कारण घंटो लग जाता हैँ बच्चे स्कूल आते जाते साईकल से गिर भी पड़ते हैँ जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने आगे कहा की चकरबेढा से खपरी के लिए जाने के वाला रास्ता इतना जर्जर हो गया जिससे लोगों को भारी समस्या हो रही है पर शासन प्रशासन कों कोई फर्क नहीं पड़ता सड़क की स्थिति को देखते हुए गंभीर दुर्घटना की स्थिति लगातार बनी हुई है जगह-जगह लगभग 1 से 2 फीट तक गड्ढा बन गया है जिसके कारण गड्ढे में पानी होने से पता ही नहीं चलता की राहगीर कहा से निकले जिसके कारण वो अनचाहे दुर्घटना का शिकार हो रहें हैँ यदि कोई इस क्षेत्र में अप्रिय घटना घटती है तो इसकी पूरी जवाबदेही शासन की होंगी हम शासन प्रशासन से कहना चाहते हैँ की इस रूट की खस्ताहाल को देखते हुए तत्काल इसकी मरम्मत कराई जाए ताकि ग्रामीणों को समस्या से जूझना ना पड़े अगर इस रूट की मरम्मत या पुनर्निर्माण बारिश के पूर्व नहीं कराया गया तो लगभग आसपास के 10 से 15 हजार ग्रामीणों की समस्या बढ़ जाएगी और हम सब मिलकर आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे।