खेल

Champions trophy 2025 क्रिकेट की दो चीर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान आज होंगे आमने-सामने दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा मैच पढ़ें पूरी खबर

2004 में साउथैंप्टन से भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुई चैंपियंस ट्रॉफी की टक्कर आठ साल के ठहराव के बाद 2025 में दुबई पहुंच चुकी है। 2004 में साउथैंप्टन और 2009 में सेंचुरियन में ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारत ने 2013 और 2017 में ग्रुप-स्टेज में बर्मिंघम में पड़ोसी देश को मात दी।

हालांकि 2017 में ही फाइनल में ओवल स्टेडियम में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीत लिया जिसका बदला लेने का अब उचित समय आ गया। रोहित शर्मा की सेना रविवार को मोहम्मद रिजवान की टीम को एक बार और पस्त करके चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर लेगी। न्यूजीलैंड से पहले ही हार चुकी पाकिस्तानी टीम एक और हार के बाद इस टूर्नामेंट से हारने की कगार पर आ जाएगी।

दुबई में कैसा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

आपको बता दे कि दुबई में भारत के खिलाफ पाकिस्तान (IND vs PAK) का पलडा़ भारी है. भारत और पाकिस्तान के बीच यहां 28 बार मैच हुआ है जिसमें से पाकिस्तान ने 19 बार भारत को हराया है, जबकि भारतीय टीम पाकिस्तान को हराने में केवल 9 बार ही कामयाब हुई है.

भारत-पाकिस्तान का अहम मुकाबला

ऐसे में इन आंकड़ों से पाकिस्तान की टीम जरूर राहत की सांस ले सकती है. हालांकि टीम इंडिया के खिलाड़ी जिस तरह के फॉर्म में चल रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा ही रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा. जहां टीम इंडिया पाकिस्तान को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक देंगी। ऐसे में फैंस भी इस रोमांचक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के बीच एक और राइवलरी देखने को मिली. 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से धूल चटाई. दोनों टीमों की तरफ से रिकॉर्डतोड़ पारियां देखने को मिली.आईसीसी के किसी भी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज तक 350 रन चेज नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button