Champions trophy 2025 आज भिडेंगे न्यूजीलैंड और भारत दोनों पहले ही कर चुके सेमी के लिए क्वालीफाई कोहली के लिए होगा ऐतिहासिक दिन पढ़े पूरी ख़बर
आठ साल बाद हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने जगह बना ली है लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि इसमें कौन किससे भिड़ेगा।
यही चारों टीमें भारत में 2023 में हुए वनडे विश्व कप में भी सेमीफाइनल में पहुंची थीं और तब भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था और फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। हालांकि इस बार इतना तय है कि 2023 विश्व कप जैसे सेमीफाइनल नहीं होंगे क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड एक ग्रुप में हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया एक ग्रुप में हैं। रविवार को भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के आखिरी लीग मुकाबले में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। अगर भारतीय टीम जीतती है तो वह ग्रुप-ए में पहले नंबर पर रहेगी। ऐसे में उसे ग्रुप-बी की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया से मंगलवार को दुबई में भिड़ना होगा।
तब दूसरा सेमीफाइनल बुधवार को लाहौर में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होगा। अगर भारतीय टीम आखिरी लीग मैच हारती है तो अंतिम चार में उसकी भिड़ंत ग्रुप-बी की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका से होगी। ऐसे में दूसरा सेमीफाइनल चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होगा।
आज का मैच किंग कोहली के लिए ऐतिहासिक होनें वाला हैं क्यों की कोहली आज अपना 300वा एकदिवसीय मैच खेलेंगे इतना मैच विश्व में कुछ ही खिलाड़ी खेल पाए हैं।