मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

---Advertisement---

Chardham Yatra 2025 : चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड बनने शुरू, इन चालकों को देना होगा हिल एंडोर्समेंट टेस्ट…

On: April 12, 2025 6:14 PM
Follow Us:
---Advertisement---

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2025) को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. यात्रा रूटों पर किसी भी प्रकार की असुविधा और दुर्घटनाओं के खतरे को टालने के लिए 13 या इससे अधिक यात्री क्षमता के व्यावसायिक (कमर्शियल) वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है.

दूसरे राज्यों के ऐसे वाहनों को 15 दिन के लिए ही ग्रीन कार्ड मिलेगा जबकि उत्तराखण्ड के वाहनों के लिए पूरी यात्रा अवधि के लिए यह कार्ड मान्य होगा. शुक्रवार से ग्रीन कार्ड बनाने का काम शुरू भी कर दिया गया है. अभी तक 15 वाहनों के आवेदन आ चुके हैं. ऋषिकेश के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रावत सिंह कटारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशानुसार परिवहन विभाग चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2025) में सुरक्षित परिवहन व्यवस्था की तैयारियों में जुटा है.

इसी उद्देश्य से ग्रीन कार्ड की व्यवस्था को अनिवार्य कर दिया गया है. चालक को पर्वतीय मार्गों पर वाहन चलाने में दक्ष होना चाहिए. सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों को विभाग के तकनीकी अधिकारी की निरीक्षण रिपोर्ट के बाद ही ग्रीन कार्ड जारी किया जा रहा है. चालक के पास वाहन का फिटनेस प्रमाणपत्र, बीमा, प्रदूषण जांच प्रमाणपत्र, परमिट से संबंधित सभी दस्तावेज होने अनिवार्य है.

चार धाम यात्रा पर आने वाले कमर्शियल वाहन चालकों (Commercial Vehicle) के लिए अब हिल एंडोर्समेंट अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए चालक को ऑनलाइन आवेदन कर टेस्ट देना होगा. ऑनलाइन टेस्ट फॉर्म मिलने पर उसे संभागीय परिवहन और सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा. इसके बाद आवेदक की पर्वतीय रूट पर ड्राइविंग में दक्षता की परीक्षा होगी. जो परीक्षा में पास होगा, उनके लाइसेंस में हिल एंडोर्समेंट कर दिया जाएगा.

दुर्घटना से बचाव के लिए यात्रा मार्गों पर रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक व्यावसायिक वाहनों के चलने पर पूरी तरह रोक रहेगी. चालक जूते या ट्रेकिंग शूज पहनकर ही वाहन चलाएं. वाहन में फर्स्ट एड बॉक्स अनिवार्य रूप से होना चाहिए. वाहन के पृष्ठ भाग में त्रिकोणीय रेडियम बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा। वाहन सुरक्षित स्थान पर ही पार्क करें.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें