Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, जानें पहले दिन कितने लोगों ने किया पंजीकरण, इन बातों का रखें ध्यान…

उत्तराखण्ड: चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस गुरुवार सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है. दोपहर 1 से 2 बजे तक करीब 60,000 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. पर्यटन सचिव का कहना है कि इस बार यात्रा को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए राज्य सरकार विशेष तैयारी कर रही है.
माना जा रहा है कि इस साल 80 से 90 लाख या फिर एक करोड़ श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर सकते हैं. जिसे देखते हुए सरकार सुरक्षा, परिवहन और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गंभीरता से काम कर रही है. पर्यटन सचिव ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग की व्यवस्था की जा रही है, ताकि उनकी स्थिति पर नजर रखी जा सके.
उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर वाहनों की सुचारु आवाजाही के लिए अस्थायी पार्किंग, बस स्टॉप और शटल सेवाएं शुरू की जा रही हैं. संभावित आपदाओं से निपटने के लिए एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें यात्रा मार्गों पर तैनात रहेंगी. बता दें कि चारधाम यात्रा के शुभारंभ में अभी लगभग 40 दिन का समय है, लेकिन सरकार ने अपनी तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी हैं.
बता दें कि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत होने जा रही है. 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. इसके बाद, केदारनाथ धाम (Kedarnath Yatra 2025) के कपाट 2 मई (प्रात: 7 बजे) और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे.