30 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा 2025: बिना रजिस्ट्रेशन नहीं मिलेगा प्रवेश, सीएम धामी ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश…

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। सीएम धामी ने यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है। जिसके परिणाम स्वरूप सुरक्षा और स्वास्थय व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। लेकिन अभी तक बीकेटीसी यानि बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष की कुर्सी खाली है।
BKTC के अधीन बदरी-केदार समेत 47 मंदिर :-
चारधामा यात्रा के सफल संचालन में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। बीकेटीसी के अधीन बदरी-केदार समेत 47 मंदिर है। इन मंदिरों में पूजा-पाठ और दर्शन से लेकर प्रसाद की व्यवस्था बीकेटीसी के अधीन ही संचालित होती है। लेकिन अभी तक राज्य सरकार बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के नए अध्यक्ष की ताजपोशी नहीं कर पाई है।
साल 1939 में हुआ था गठन :-
गौरतलब हैं कि साल 1939 में अंग्रेजों के समय बीकेटीसी का गठन किया गया था। राज्य सरकार बीकेटीसी के अध्यक्ष नामित करती है। निवर्तमान अध्यक्ष अजेंद्र अजय कार्यकाल 7 जनवरी 2025 को पूरा चुका है लेकिन अभी तक नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा फिर से शुरू हो रही है। ऐसे में बिना अध्यक्ष के ही बीकेटीसी की तैयारियां चल रही है।