छत्रपति शिवा जी स्कूल गढ़ रहा नया आयाम लगातार स्कूल में मिल रही अच्छी तालीम से बढ़ रही बच्चों की संख्या इतने बच्चों का हुआ पी एम श्री नवोदय विद्यालय में चयन पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//पुराने जमाने में एक कहावत बहुत ही प्रसिद्ध हुआ करता था बुजुर्ग कहते थे जिस घर की नीव मजबूत होती है वह घर भी मजबूत होता है ठीक उसी प्रकार बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा में स्कूल और शिक्षकों का अहम भूमिका होता है प्रारंभिक शिक्षा में अगर बच्चों को मजबूत कर दिया जाए तो बच्चे होशियार और ब्रिलिएंट निकलते हैं और आगे चलकर परिवार क्षेत्र और स्कूल का नाम रोशन करते हैं ठीक इसी प्रकार भट्टचौरा में छत्रपति शिवाजी स्कूल के बच्चों का भविष्य यहां के शिक्षक उज्ज्वल बना रहे हैं कुछ ही वर्षों में यहां छात्र-छात्राओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और क्षेत्र से बच्चे चयनित होकर कई बड़े स्कूलों में प्रवेश पा रहे हैं इस वर्ष पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार में प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाकर छत्रपति शिवाजी स्कूल भटचौरा के छात्र आदर्श नेताम ने अपना लोहा मनवाया और नवोदय विद्यालय में एडमिशन पा लिया बच्चों के सफलता के पीछे शिक्षकों और पालकों की भी मुख्य भूमिका रही है स्कूल में शिक्षक इनको गाइड करते रहे और घर में पालक भी अपनी भूमिका अच्छे से निभा रहे थे बच्चों के नवोदय विद्यालय में चयन होनें की ख़बर सुनते ही छात्र के पीछे मेहनत करने वालों के चेहरे खिल गए और सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी भट्टचौरा स्कूल के प्रिंसिपल मोहित कुमार बताते हैं कि उन्हें खुशी है कि उनके स्कूल के बच्चों का पी एम श्री नवोदय विद्यालय मल्हार में चयन हुआ है और वह चाहते हैं कि लगातार होनहार बच्चों का बड़े स्कूलों में प्रवेश हो और वह बड़े स्कूलों में जाकर अपना भविष्य गढ़े इसके लिए उनसे जो भी सहयोग बन सकेगा वह करेंगे इसके अलावा प्रिंसिपल बताते हैं कि बच्चों को स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए वह अलग से पढ़ाई कराते हैं ताकि बच्चों को बाद में एग्जाम फेस करने में कोई समस्या ना हो उनकी तैयारी इतनी मजबूत हो की कठिन से कठिन सवाल भी आए तो उनको सरल ही लगे।