छत्तीसगढ़

CG – दरभा ब्लॉक में निकली छत्तीसगढ़ बचाओ–बस्तर बचाओ यात्रा, आम आदमी पार्टी को मिला भारी जनसमर्थन…

दरभा ब्लॉक में निकली छत्तीसगढ़ बचाओ–बस्तर बचाओ यात्रा, आम आदमी पार्टी को मिला भारी जनसमर्थन

बस्तर। आम आदमी पार्टी द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में चलाई जा रही छत्तीसगढ़ बचाओ–बस्तर बचाओ यात्रा के अंतर्गत आज दरभा ब्लॉक में भव्य यात्रा निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लॉक संगठन मंत्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता समीर खान भी यात्रा में शामिल हुए।

यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं आम आदमी पार्टी के नेताओं के सामने रखीं। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष, बस्तर जिला के दांती राम पोयम, अमित कश्यप, संगठन मंत्री जोगाराम पोयम, नारायण मौर्य, नीलू राम मांडवी, सोनू पोयम, बामन मांडवी, लखो मांडवी, बाली कुमार मांडवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

आप नेता समीर खान ने कहा कि बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों और ब्लॉकों से यह संदेश मिल रहा है कि बड़ी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि भाजपा और कांग्रेस ने वर्षों तक शासन किया, लेकिन आम जनता को उसका लाभ नहीं मिला। आम आदमी पार्टी का शिक्षा और स्वास्थ्य पर आधारित मॉडल लोगों को पसंद आ रहा है।

यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने दर्भा रोड की खराब स्थिति को लेकर नाराजगी जाहिर की। साथ ही गांवों में पानी की गंभीर समस्या से भी नेताओं को अवगत कराया गया। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि दर्भा रोड का निर्माण शीघ्र कराया जाए और दर्भा क्षेत्र के गांवों में सड़क, पानी व अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था तुरंत सुनिश्चित की जाए।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यकर्ता जनता के हक और अधिकार के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं, जो बस्तर की राजनीति में एक सकारात्मक बदलाव का संकेत है। आम आदमी पार्टी आने वाले समय में पूरी मजबूती के साथ जनता की आवाज बनकर उभरेगी।

Related Articles

Back to top button