सोमनापुर माँ शाकम्भरी महोत्सव में सम्मिलित हुए छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल।
कवर्धा/पंडरिया/ग्राम सोमानापुर में मां शाकंभरी महोत्सव भव्य रूप से मनाया गया शाकम्भरी महोत्सव के उपलक्ष में माताओ के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकला गया विशेष कलश यात्रा रहा जिसमे मरार समाज के चिन्हारी साग भाजी से सजा कर कलश यात्रा निकाला गया साथ ही मरार समाज के आराध्य देवी माँ शाकम्भरी जी कि साग सब्जी से सुन्दर मूर्ति बना कर पूजन किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नवनियुक्त छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल रहे जो अध्यक्ष बनने के बाद गांव में प्रथम आगमन हुआ समाज के द्वारा अध्यक्ष का भव्य स्वगात किया गया। अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में गाँव के समाज से अनुरोध किया गाँव में मरार समाज के आराध्य माँ शकम्भरी के भव्य मंदिर निर्माण हो एक वर्ष में ऐसा सभी के सहयोंग से मदिर बने ऐसा संकल्प लो जिसमे 5001 रूपये का सहयोग अध्यक्ष के द्वारा घोषणा किया और सभी से अनुरोध किया सब मिल कर माँ शकँभारी के भव्य मंदिर निर्माण करें उन्होंने कहाँ अगले बार जब मै आउ तो प्राण प्रतिष्ठा में आउ ऐसा समाज से निवेदन किए और गौ माता और मरार समाज के सम्बन्ध को समाज के बिच बताते हुए कहाँ विषयुक्त खेती से निजात पाना है तो गौ माता की सेवा कर गोबर और गौ मूत्र के उपयोग से भूमि को विश मुक्त करें और सभी स्वस्थ रहे समाज को शुद्ध शाकाहारी बताते हुए सभी को जैविक खेती करने प्रेरित किया इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष तुलस कश्यप सुखचैन चंद्रवंशी नंदकिशोर यादव अमरचंद पटेल भागवत पटेल एवं गाँव के सरपंच भूपेंद्र पटेल एवं समाज के समस्त पदाधिकारी एवं गाँव के नागरिक व समाज उपस्थित रहे।