छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का आज होगा आगाज इन 8 टीमों में ख़िताबी जंग लाखों में इनामी राशि ये होंगे मुख्य अतिथि यहाँ और इतने बजे से चार दिनों तक होंगे मुकाबले जानें लीग से जुड़ी सारी बातें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//कबड्डी प्रेमियों का इंतजार हुआ खत्म क्यों की आज से शुरू हो रहा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का 10वा सीजन जहाँ आपको पुरे प्रदेश के कबड्डी के माहिर खिलाड़ी एक दूसरे कों टक्कर देते दिखेंगे छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का शानदार आगाज आज दिन गुरुवार दिनांक 15.5.2025 को ग्रीन गार्डन मुंगेली नाका खेल मैदान बिलासपुर में शाम 6:30 होने जा रहा हैं जहाँ पुरे छत्तीसगढ़ के चुनिंदा होनहार कबड्डी खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरने कों तैयार हैं आपको बताते चलें की यहाँ 8 टीमों के बीच ख़िताबी मुकाबला होगा जिसमे कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे सभी मैच शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक खेला जाएगा 4 दिनों तक चलने वाले इस लीग में भारी भरकम इनामो की भी घोषणा भी किया गया हैं
नगद इनामी राशि…
प्रथम 100,000/व ट्रॉफी,दूसरा 71000/ट्रॉफी,तीसरा 51000/ व ट्रॉफी चौथा 31000/व ट्रॉफी,
पुरे लीग में शानदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ी कों मैन ऑफ़ द सीरीज 21000/व ट्रॉफी दिया जाएगा इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ रेडर 11000/व ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ लेफ्ट कार्नर 5000/व ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ राइट कार्नर 5000/व ट्रॉफी दिया जाएगा, प्रत्तेक लीग मैच से लेकर सेमी फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच कों 1100 रुपए नगद पुरुस्कार दिया जाएगा
इन आठ टीमों में होगा ख़िताबी जंग…
गोंडवाना पेंथर पथरिया,हेरिकेन पैसन मुंगेली,हरिणी लायंस महासमुंद कोया, गोंडवाना फाइटर केजीएफ जाली,कवर्धा सुपर किंग्स,बजरंगी फाइटर्स बिलासपुर, बस्तर बुल्स,बलौदाबाजार वारियर्स
ये होंगे मुख्य अतिथि…
1 सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा
2 पूजा अशोक विधानी महापौर बिलासपुर
3 राजेश सूर्यवंशी अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर
4 प्रबल प्रताप सिंह जुदेव भाजपा.प्रदेश मंत्री छ ग
5 जी डी गर्ग सयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर
6 शशिकांत बघेल अध्यक्ष छ ग कबड्डी संघ
7 मोहित जायसवाल अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण बिलासपुर
8 बबलू कश्यप मंडल अध्यक्ष बिलासपुर
9 कार्तिक यादव पार्षद बिलासपुर
10 अजित सिंह भोगल पूर्व मंडल अध्यक्ष बिलासपुर