छत्तीसगढ़

Chhattisgarh News : स्कूलों में शिक्षकों के अनुशासनहीन व्यवहार को लेकर सरकार का कड़ा रुख,स्कूल शिक्षा मंत्री ने दिए ये निर्देश

डेस्क : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरकारी स्कूलों (Government Schools) में शिक्षकों के अनुशासनहीन व्यवहार को लेकर सरकार ने अब कड़ा रुख अपनाया है। सरगुजा (Surguja) और बस्तर (Bastar) संभाग से आई शिकायतों में आरोप लगाया गया कि कुछ शिक्षक स्कूल में शराब पीकर आते हैं और छात्राओं से छेड़छाड़ करते हैं। इन गंभीर मामलों पर स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव (School Education Minister Gajendra Yadav) ने तत्काल सख्त कार्रवाई का एलान किया है।

दोषियों पर होगी FIR और बर्खास्तगी

मंत्री गजेन्द्र यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ऐसे शिक्षकों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पहले चरण में उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की जाएगी। इसके बाद विभागीय जांच (Departmental Inquiry) पूरी होने पर दोषी पाए जाने वाले शिक्षकों को सेवा से पृथक कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे शिकायत मिलने पर तुरंत रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई शुरू करें।

छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

मंत्री ने साफ कहा कि छात्रों की सुरक्षा (Students Safety) सर्वोच्च प्राथमिकता है और शिक्षण संस्थानों में किसी भी प्रकार का अनुशासनहीन आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे नियमित निरीक्षण करें और किसी भी तरह की गड़बड़ी की रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करें।

पहले भी दिखा चुके हैं कड़े तेवर

गौरतलब है कि गजेन्द्र यादव ने हाल ही में व्यावसायिक शिक्षक भर्ती (Vocational Teacher Recruitment) में गड़बड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया था। लगातार शिकायतें मिलने के बाद मंत्री का यह रुख शिक्षा विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

मंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते हुए शिक्षाविदों और अभिभावकों ने कहा कि स्कूल बच्चों के भविष्य निर्माण का स्थान है। अगर शिक्षक शराब पीकर स्कूल आएंगे या गलत व्यवहार करेंगे तो यह बच्चों के लिए गलत संदेश होगा। सरकार का यह कदम शिक्षकों को जिम्मेदार और अनुशासित बनाने में मदद करेगा।

Related Articles

Back to top button