छत्तीसगढ़

Chhattisgarh News : दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, फ्लाइट में फंसे छत्तीसगढ़ के ये सांसद और विधायक…..

रायपुर। दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होने वाली इंडिगों की फ्लाइट में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते सांसद, विधायक और यात्री करीब दो घंटे तक अंदर ही फंसे रहे। अब सभी यात्रियों को दूसरी फलाइट से रायपुर रवाना करने की तैयारी की जा रही है।

दरअसल, आज दोपहर 12ः30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रायपुर के लिए इंडिगों की फ्लाइट को उड़ान भरना था, लेकिन तकनीकी समस्या के चलते फलाइट उड़ान को रोक दिया गया।

इस दौरान फ्लाइट के अंदर यात्रियों के साथ जांजगीर सांसद कमलेश जांगड़े, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू और कोंडागांव विधायक लता उसेंडी भी मौजूद थीं। करीब दो घंटे तक फ्लाइट के अंदर ही सभी यात्री बैठे रहे। इस दौरान उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।

दो घंटे बीत जाने के बाद भी जब तकनीकी समस्या दूर नहीं हुई तो इंडिगों के कर्मचारियों ने सभी यात्रियों को फ्लाइट से नीचे उतारा गया और अब दूसरी फ्लाइट से रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button