छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Petrol Price: छत्तीसगढ़ में आज से सस्ता होगा पेट्रोल,सरकार ने की इतने रुपये की कटौती…

Chhattisgarh Petrol Price: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्यवासियों को राहत देते हुए पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का निर्णय लिया है

Chhattisgarh Petrol Price: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्यवासियों को राहत देते हुए पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का निर्णय लिया है। यह नया मूल्य 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा। सरकार के इस फैसले से आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, जो लंबे समय से ईंधन की बढ़ती कीमतों से जूझ रहे थे।

राजपत्र में अधिसूचना जारी

राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अब तक पेट्रोल-डीजल पर 24% कर के साथ 2 रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जाता था। नए बदलाव के बाद सरकार अब 24% कर के साथ केवल 1 रुपये अतिरिक्त शुल्क लेगी। यह फैसला राज्य की अर्थव्यवस्था और आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

वित्त मंत्री की घोषणा के बाद जारी हुआ आदेश

छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 1 रुपये की कटौती की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद वाणिज्यिक कर विभाग ने राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि 1 अप्रैल 2025 से पेट्रोल की नई कीमतें प्रभावी होंगी।

वर्तमान में राजधानी रायपुर में पेट्रोल 100.50 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। 1 रुपये की कटौती के बाद यह 99.50 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। यह बदलाव पूरे राज्य में लागू होगा, जिससे आम जनता को सीधा फायदा मिलेगा।

Related Articles

Back to top button