Chhattisgarh Rain Alert: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,इन 11 जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश का अलर्ट जारी,एक्टिव हुआ ये नया सिस्टम…
सरगुजा और बिलासपुर संभाग के 11 जिलों में कल (सोमवार) गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। बता दें कि 13 जनवरी को उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज आंधी के साथ वज्रपात (बिजली गिरने) की संभावना है।
डेस्क : सरगुजा और बिलासपुर संभाग के 11 जिलों में कल (सोमवार) गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। बता दें कि 13 जनवरी को उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज आंधी के साथ वज्रपात (बिजली गिरने) की संभावना है।
बारिश का अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, प्रदेश में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। कोरिया से सटे जिलों में हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं एक-दो स्थानों में हल्की बारिश की संभावना है। सुबह के वक्त हल्का कोहरा बने रहेगा। न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से शीतलहर नहीं चलेगी।
अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है। प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 13 जनवरी को उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है। जिसके बाद 13 और14 जनवरी को सरगुजा संभाग के जिलों में मध्यम से घने कोहरा छाने की संभावना है