Chhattisgarh Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,19 जिलों में 19 जिलों में भारी बारिश-वज्रपात-मेघगर्जन का अलर्ट,जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

19 जिलों में भारी बारिश-वज्रपात-मेघगर्जन का अलर्ट,
छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी है।अगले 5 दिनों तक सरगुजा व बिलासपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। खास करके 6 व 7 जुलाई को उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में वर्षा की तीव्रता बढ़ने की संभावना है तथा एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।
कोरिया, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर और कोरबा जिलों में बाढ़ का भी खतरा है।
आगामी 24 घंटों के लिए इन जिलों में अलर्ट
प्रदेश के जशपुर, बलरामपुर, गौरेल पेण्ड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, सारंगढ़, बिलाईगढ़, सक्ती, जांजगीर रायगढ़ तथा कोरबा जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।(ऑरेंज अलर्ट) प्रदेश के सरगुजा, कोरिया, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सुरजपुर, बलोदाबाज़ार, बेमेतरा, तथा कबीरधाम जिलों में एक दो स्थानों मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।(येलो अलर्ट)
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग पूर्वानुमान
समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अच श्री गंगानगर, आगरा, प्रयागराज, डाल्टनगंज, कोलकाता से होकर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जाती है। उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।
पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों के उत्तरी हिस्सों और आसपास के इलाकों में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है।
उत्तर गुजरात से लेकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड से होते हुए पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों के उत्तरी डिस्सों और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके असर से प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने तथा मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।